Gyanvapi Mosque ASI Survey: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी के विवादित परिसर में एएसआई सर्वे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिला कोर्ट वाराणसी, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. डिप्टी सीएम ने कहा अदालत के आदेश पर ही एएसआई का सर्वे हो रहा है, अदालत के फैसले का हृदय से शिव भक्त के रूप में भी स्वागत करता हूं. 


वहीं एएसआई सर्वे के चौथे दिन ज्ञानवापी के तहखाने से मूर्तियों के मिलने पर कहा उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि सर्वे होने पर बहुत कुछ मिलेगा. एएसआई की ओर से जब अधिकृत रिपोर्ट सार्वजनिक होगी तब पूरी सच्चाई सामने आएगी. डिप्टी सीएम ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि सत्य की जीत होगी. 


उदित राज के बयान का कोई महत्व नहीं है


इसके साथ ही उदित राज के भारतीय जांच एजेंसियों की तुलना आईएसआई से किए जाने के बयान पर डिप्टी सीएम ने कोई प्रतिक्रिया देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. डिप्टी सीएम ने कहा है कि उदित राज के बयान का कोई महत्व नहीं है. ऐसे लोगों पर सवाल ही नहीं पूछे जाने चाहिए.


नीतीश कुमार के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर दी प्रतिक्रिया


बिहार के सीएम नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर भी बयान दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा बिहार के सीएम नीतीश कुमार चाहे बिहार की किसी सीट से चुनाव लड़ें या फिर यूपी की किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ लें. वह ना बिहार से ही चुनाव जीतने वाले हैं और ना ही यूपी में चुनाव जीतेंगे.


ABP News C Voter Survey: ज्ञानवापी विवाद पर मुस्लिम पक्ष से सीएम योगी की पहल करने की अपील सही या गलत? चौंकाने वाला है सर्वे