Gyanvapi Case: ज्ञानवापी से जुड़े दो अहम मामलों में आज सुनवाई, व्यास जी के तहखाने को प्रशासन को सौंपने की लगी है अर्जी
Varanasi Court News: ज्ञानवापी परिसर में स्थित शिवलिंग की आकृति वाले स्थल को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में भी मामला दर्ज करने वाली अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.
Gyanvapi Mosque Case: काशी के ज्ञानवापी परिसर से जुड़े दो अहम मामलों में आज यानी सोमवार को वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई होगी. ये दोनों मामले बेहद निर्णायक माने जा रहे हैं. वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाना को जिला प्रशासन को सौंपने और पूजा पाठ करने की अनुमति देने से जुड़े मामले पर सुनवाई होगी.
इसके अलावा ज्ञानवापी परिसर में स्थित शिवलिंग की आकृति वाले स्थल को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मामला दर्ज करने वाली अर्जी पर भी कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं जिला न्यायालय के आदेश पर एएसआई द्वारा सर्वे की रिपोर्ट 17 नवंबर तक जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा.
ज्ञानवापी से जुड़े अहम मामलों में सुनवाई
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि आज वाराणसी जिला न्यायालय में काशी ज्ञानवापी परिसर से जुड़े दो अहम मामलों की सुनवाई होनी तय है. प्रमुख तौर पर इन मामलों में ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाना को जिला प्रशासन को सौंपने और पूजा पाठ करने की अनुमति देने से जुड़ा मामला शामिल है.
उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी परिसर से जुड़े ये मामले बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में आज देखना होगा कि वाराणसी जिला न्यायालय की तरफ से इन मामलों में क्या कुछ दिशा निर्देश दिया जाता है.
17 नवंबर को पेश करनी होगी ASI रिपोर्ट
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का एएसआई सर्वे कराया गया. इस दौरान एएसआई द्वारा सर्वे की अवधि को बढ़ाने के लिए भी चार बार जिला न्यायालय से गुहार लगाई गई. जिस दौरान सर्वे की अवधि को बढ़ाया गया. इस बार जिला न्यायालय ने एएसआई को सर्वे रिपोर्ट को 15 दिन के अंदर 17 नवंबर तक जिला न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया है. आज शहर की नजर वाराणसी के जिला अदालत पर होगी जहां पर इन दो प्रमुख मामलों की सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें-