Varanasi Latest News: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई बुधवार दोपहर 2 बजे होगी. मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान जज द्वारा मौखिक तौर पर कहा गया है कि जरूरत पड़ी तो मैं स्वयं मौके पर जाऊंगा. ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर मंगलवार को कोर्ट में हुई सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलों पर चर्चा हुई. माना जा रहा था कि आज कोर्ट मामले में फैसला सुना सकता है, लेकिन अब मामले की सुनवाई बुधवार को भी होगी.


बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर घमासान मचा है. हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने हैं. मस्जिद में सर्वे के लिए दो दिन टीम पहुंची, लेकिन सर्वे नहीं हो पाया. इसे लेकर हिंदू पक्ष की तरफ से आरोप लगाया गया कि मस्जिद के अंदर काफी लोग मौजूद थे, जिन्होंने सर्वे को ठीक से नहीं होने दिया.


वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सर्वे के नाम पर मस्जिद की दीवारों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. अब मामला कोर्ट में है. जिसे लेकर फैसले का इंतजार है. कोर्ट के आदेश के बाद ही आगे सर्वे किया जाएगा.


 कोर्ट कमिश्नर की बदलने की उठी मांग


इस मामले में एक पक्ष ने कोर्ट कमिश्नर बदलने की भी मांग की है. उनका कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक सीनियर वकील को नियुक्त किया जाना चाहिए और मौजूदा कोर्ट कमिश्नर को बदलना चाहिए.  बताया जा रहा है कि कोर्ट कमिश्नर को लेकर कोर्ट कभी भी आदेश जारी कर सकता है. 


ज्ञानवापी की तरह मथुरा में भी ईदगाह के मुआयने के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की गई है.


इसे भी पढ़ें:


Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों ने की आज हड़ताल, जानिए किस बात से है नाराजगी?


Uttar pradesh: ओवैसी के बयान पर UP के मंत्री ने कहा वे नफरत फैलाते हैं, मथुरा में मंदिर को लेकर किया बड़ा दावा