Gyanvapi Mosque Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे करने वाली टीम का मुस्लिम पक्ष पर बड़ा आरोप, जानिए- क्या कहा?
Varanasi News: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, सर्वे के दूसरे दिन का काम रोक दिया गया है.
Gyanvapi Mosque Survey: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, सर्वे के दूसरे दिन का काम रोक दिया गया है. सर्वे टीम ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष ने उन्हें प्रवेश से रोका है. वहीं, उनका कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी बैरिकेटिंग से उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया, सर्वे टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वहां जाने से रोका है. वहीं, उन्हें ज्ञानव्यापी मस्जिद में घुसने नहीं दिया गया है.
बता दें कि ज्ञानवापी मस्ज़िद श्रृंगार गौरी मामले में वकील कमीश्नर बदलने को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई 9 जून को रखी गई है. शनिवार को प्रतिवादी पक्ष सर्वे करने वाले वकील और कमीश्नर बदले जाने को लेकर मुस्लिम पक्ष कोर्ट में गया था. वहीं, अब अगली सुनवाई तक कमीशन की कार्रवाई जारी रहेगी.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट कमिश्नर बदलने के लिए प्रतिवादी पक्ष ने प्रार्थना पत्र दिया है. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर प्रतिवादी पक्ष ने आज 7 मई को सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में मौजूदा कोर्ट कमिश्नर को हटा कर उनके स्थान पर दूसरे के नियुक्ति करने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है.
हिंदू पक्षकारों का ये है दावा
हिंदू पक्षकारों का दावा है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. यहां बजरंग बली की मूर्ति है, साथ ही अंदर गणेश जी की भी मूर्ति है. इसके अलावा दावा ये किया जा रहा है कि असली शिवलिंग ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में छिपा है. जबकि अंजुमन इंतज़ामिया मस्जिद के सदस्य किसी प्राचीन कुएं और उसमें शिवलिंग के छिपे होने की धारणा को भी नकारते हैं.
ये भी पढ़ें :-