Gyanvapi-Shringar Gauri News: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में स्थानीय अदालत गुरुवार को फैसला सुनाएगी. मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई बुधवार शाम पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. बताया गया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे फैसला सुनाया जाएगा. 


इसके अलावा अदालत सर्वे की नई तारीख पर भी फैसला सुनाएगी. बता दें कि अदालत के आदेश पर ही ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मंदिर का सर्वे शुरू हुआ था. अदालत की ओर से कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा की अगुवाई में सर्वे होना था हालांकि उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से सर्वे पूरा नहीं हो पाया.


अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष इस बात को लेकर सहमत हैं कि न्यायाधीशों की निगरानी में सर्वे हो. हिन्दू पक्ष ने मांग रखी है कि सर्वे के लिए मस्जिद परिसर में अंदर जाने दिया जाए. उन्होंने मस्जिद परिसर में जाने के लिए सुरक्षा मांगी है.


सर्वे में मिले मंदिर के सबूत तो वो पीछे हटें- वकील
सुनवाई के बाद हिन्दू पक्ष के वकील ने कहा कि सर्वे के दौरान अगर मस्जिद के सबूत मिलेंगे तो हम पीछे हटेंगे. वकील ने कहा कि अगर मंदिर के साक्ष्य मिले तो मुस्लिम पक्ष को पीछे हटना चाहिए. हिन्दू पक्ष ने मांग की है कि हर रोज श्रृंगार गौरी की पूजा करने दी जाए.


दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष ने आरोप लगाया कि है कि कोर्ट कमिश्नर पक्षपात कर रहे हैं. मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि अदालत ने ऑर्डर के लिए कल की तारीख दी है. हमें कोर्ट कमिश्नर के काम करने तरीके पर आपत्ति थी. जिस चीज के लिए उन्हें अनुमति नहीं थी वह वो भी कर रहे थे. मुस्लिम पक्ष के एक अन्य वकील ने कहा कि हमने कानून के तहत अपनी बात अदालत के समक्ष रख दी है. हमें अदालत के फैसले का इंतजार है. 


यह भी पढ़ें:


Gyanavapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगा IICF, कहा- अयोध्या के फैसला को कराएंगे लागू


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक