Gyanvapi Survey Case में कोर्ट कमिश्नर रहे विशाल सिंह की जान को खतरा, सीएम योगी को लिखा पत्र, रखी ये मांग
Gyanvapi News: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे मामले में कोर्ट के कमिश्नर विशाल सिंह ने अपनी जान को ख़तरा बताया है और सीएम योगी से सुरक्षा की मांग की है.
Gyanvapi Survey Report: वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सर्वे मामले में कोर्ट के कमिेश्नर रहे विशाल सिंह (Vishal Singh) ने अपनी जान को खतरा बताया है. विशाल सिंह ने इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और प्रमुख गृह सचिव को इस सिलसिले में पत्र लिखकर सुरक्षा बहाल किए जाने की मांग की है. 8 दिंसबर को ही उनकी और ज्ञानवापी से जुड़े सभी अधिवक्ताओं की सुरक्षा हटाई गई है.
विशाल सिंह ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि ज्ञानवापी प्रकरण में उन्हें मई 2022 में विशेष कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया था और उनकी ही अध्यक्षता में ज्ञानवापी परिसर के कमीशन की कार्रवाई सम्पन्न हुई थी. उनके हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट ही वाराणसी जिला अदालत में जमा की गई थी. जिससे एक विशेष समुदाय के लोग उनसे नाराज़ हैं.
सुरक्षा बहाल करने की गुहार लगाई
विशाल सिंह ने आगे लिखा कि, इस मामले को सज्ञान में लेकर यूपी शासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी, जो 8 दिसंबर की रात तक चली आ रही थी, लेकिन अब उसे हटा लिया गया है. उनकी सुरक्षा को बिना कोई कारण बताए हटाया गया है. उन्होंने गुहार लगाई कि उनकी सुरक्षा को फिर से बहाल कर दिया जाए नहीं तो उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है.
ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे कोर्ट की ओर से कमिश्नर नियुक्त किए गए विशाल सिंह की है देखरेख में हुआ है. इस दौरान उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी. विशाल सिंह के मुताबिक 8 दिसंबर की रात तक उनकी सुरक्षा रही, जिसके बाद रात 12.15 मिनट पर उनकी सुरक्षा खत्म हो गई. उन्हें पहले से इसकी जानकारी भी नहीं दी गई. दूसरी तरफ आज वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी सर्वे की एएसआई रिपोर्ट पेश होनी है. इससे पहले चार बार एएसआई टीम को सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के लिए मोहलत मिल चुकी है.