Varanasi News: वाराणसी के ज्ञानवापी (Gyanvapi) /परिसर में ASI सर्वे का काम जारी है और कल 6 अक्टूबर जिला न्यायालय के आदेश पर एएसआई (ASI) को रिपोर्ट पेश करना है. इसी बीच ASI के प्रार्थना पत्र पर वाराणसी जिला न्यायालय (Varanasi District Court) द्वारा एक अहम आदेश जारी किया गया है. आज वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश पर 4 सप्ताह यानी 28 दिनों तक ASI सर्वे की अवधि को बढ़ा दिया गया है. इस फैसले को लेकर हिंदू पक्ष ने कहा है कि यह पूरी तरह उचित फैसला है. ASI सर्वे के आधार पर मिल रहे साक्ष्य, प्रमाण और सबूत की सही तरीके से जांच होनी चाहिए और इसके लिए पर्याप्त समय मिलना आवश्यक है.


कोर्ट ने 4 सप्ताह तक बढ़ाई ज्ञानवापी सर्वे की अवधि 


हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि वाराणसी जिला न्यायालय में एएसआई को 6 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करना था. सर्वे का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में ASI द्वारा 4 अक्टूबर को प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था. जिसमें 4 सप्ताह की और अतिरिक्त अवधि की मांग की गई थी. जिसके बाद आज वाराणसी जिला न्यायालय द्वारा ASI को चार सप्ताह (28 दिन) सर्वे के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है.


दूसरी बार बढ़ाई गई ASI सर्वे की अवधि 


हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानवापी परिसर में अभी सर्वे का कार्य बाकी है. बारिश की वजह से भी कार्य प्रभावित हुआ है, ऐसे में दूसरी बार सर्वे की अवधि बढ़ाने के लिए ASI द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था. इसलिए जिला न्यायालय द्वारा 6 अक्टूबर के बाद से मिले अतिरिक्त 4 सप्ताह में बचे शेष कार्य को पूरा करने में ASI को मदद मिलेगी.


पाकिस्तानी एजेंसी ISI से थे अतीक अहमद के संबंध, पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में हुए अहम खुलासे