(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gyanvapi ASI Survey: 'ये सोचना गलत है कि हर दिन...', ज्ञानवापी सर्वे पर हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन का बड़ा बयान
Gyanvapi Masjid Case: हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि ये वैज्ञानिक सर्वेक्षण है और अधिवक्ता आयोग के सर्वेक्षण से अलग है. इस पूरे परिसर के आर्किटेक्चर की डीटेल स्टडी की जा रही है.
Gyanvapi ASI Survey: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज चौथा दिन है. वहीं आज सावन का सोमवार भी है ऐसे में सर्वे के समय में आज थोड़ा से बदलाव किया गया था. सावन का सोमवार होने की वजह से आज सर्वे का काम सुबह 11 बजे से शुरु हुआ है. क्योंकि आज यहां बड़ी शिवभक्त बाबा को जल चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचते हैं. जिसे देखते हुए सर्वे के समय में बदलाव किया गया था, वहीं इस बीच हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन का भी सर्वे को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये एक वैज्ञानिक सर्वे हैं. पूरे परिसर की डिटेल में स्टडी की जा रही है.
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का काम आज सुबह 11 बजे से शुरू किया गया, जिसके बाद दोपहर 12.30 बजे सर्वे का काम किया जाएगा. इसके बाद इस काम को ब्रेक देकर एक बार फिर से ढाई बजे शुरू किया जाएगा और फिर ये शाम पांच बजे तक चलेगा. हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने सर्वे को लेकर कहा कि यह एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण है और यह एक अधिवक्ता आयोग के सर्वेक्षण से अलग है. इस पूरे परिसर के आर्किटेक्चर की स्टडी की जा रही है. यहां पर नीचे क्या है इसकी साइंटिफिक डीटेल्स में स्टडी की जा रही है और जब एएसआई की रिपोर्ट आएगी तब ही इस बात का पता चलेगा कि एएसआई को यहां क्या मिला है.
हिन्दू पक्ष के वकील ने किया ये दावा
हिन्दू पक्ष के वकील ने कहा कि, 'हर दिन पता नहीं चल सकता है कि आज हमें क्या नया मिला है. क्या नहीं मिला है. वहां जो मशीन का इस्तेमाल होने वाला है. मशीन का जब इस्तेमाल होगा तो हमें भी नहीं पता चलेगा कि वहां क्या मिला. ये सारी बातें एएसआई की रिपोर्ट में सामने आएंगी. पूरे परिसर में सर्वे हो रहा है, एएसआई ने 42 सदस्यों को टीमों में विभाजित किया है. कुछ लोग गुंबद और आसपास सर्वे कर रहे हैं, यहां की मैपिंग की जा रही है, परीक्षण किया जा रहा है, एक टीम पश्चिमी दीवार की स्टडी कर रही है. तहखाने की डीटेल स्टडी की जा रही है.
दरअसल, ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर कई तरह के दावे सामने आए हैं. कहा जा रहा है तहखाने में चार फीट की मूर्ति, त्रिशूल, कलश और कई हिन्दू प्रतीक चिन्ह मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने इस सब बातों को अफवाह करार दिया है. इसके साथ ही मीडिया में आई इन बातों को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है कि अगर इसी तरह अफवाहें फैलती रही तो मुस्लिम पक्ष सर्वे में शामिल नहीं होगा.
Watch: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का लेटेस्ट वीडियो आया सामने, 38 सैंकेड में दिखा भव्य नजारा