बाराबंकी: कोरोना काल मे इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मी अब जिम में बहाएंगे पसीना
बाराबंकी पुलिस लाइन में जिम खोली गई है. पुलिसकर्मी जिम में एक्सरसाइज कर खुद को फिट रख सकेंगे.
बाराबंकी. कोरोना काल में अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. दिन-रात जनता की सेवा करने वाली पुलिसकर्मियों का फिट होना और भी ज्यादा जरूरी है. पुलिसकर्मी चुस्त-दुरस्त रहे इसके लिए बाराबंकी जिले में अच्छी पहल की गई है. दरअसल, यहां पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए जिम खोली गई है.
जिम के उद्घाटन के बाद सीओ सिटी सीमा यादव व अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने जिम में एक्सरसाइज की. जिम का उद्घाटन एसपी यमुना प्रसाद के हाथों हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को ध्यान में रखते जिम चलेगा. 24 घंटे व्यस्त रहने वाली पुलिस अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकाल सकेगी. वहीं कोरोना महामारी में सेहत को चुस्त-दुरुस्त रखना बड़ी जिम्मेदारी हो गई हैं.
पुलिस लाइन स्थित जिम का #barabankipolice अधीक्षक @IPSYAMUNA1 द्वारा किया गया उद्घाटन~#UPPolice @Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/9iaRtvpYCY
— Barabanki Police (@Barabankipolice) April 8, 2021
पुलिस विभाग के जिम ट्रेनर मनीष दुबे ने कहा कोरोना काल मे शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाना सबसे मुख्य काम है. उन्होंने कहा कि व्यायाम करने वाला व्यक्ति कभी बूढ़ा नहीं हो सकता. 25 वर्षों तक इंडिया पुलिस खेलने वाले मनीष दुबे ने कहा कि वो अब पुलिसकर्मियों को जिम में ट्रेनिंग देंगे.
ये भी पढ़ें: