Shrawasti News: हैकर्स ने जिला अस्पताल की वेबसाइट को बनाया निशाना, हैक कर बनाया बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट
UP के श्रावस्ती में हैकरों ने जिला अस्पताल की वेबसाइट हैक कर ली. यहां हैकरों ने साइट हैक कर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना रहे थे.
Shrawasti Crime News: श्रावस्ती (Shrawasti) के जिला अस्पताल (Hospital) की वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है. इस मामले में प्रमाण पत्र बनाने के लिए हैकर सीएमएस के डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर रहे थे.
हैकरों ने हैक की अस्पताल की वेबसाइट
आपको बता दें कि यूपी के श्रावस्ती जनपद के संयुक्त जिला अस्पताल की सरकारी वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया. हैक करने के बाद लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाने लगे जिसमें जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर भी उपलब्ध थे. वहीं लोगों से अवैध धन उगाही करके उनको व्हाट्सएप पर पीडीएफ के माध्यम से दस्तावेज उपलब्ध कराए जाते थे. जबकि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र सिर्फ जिला अस्पताल से ही मोहैया होते थे.
जब कंप्यूटर ऑपरेटर को इसकी भनक लगी तो उसने हैकर से बात करके कहा कि हमें जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है. तो उसने डेढ़ सौ रुपए मांगे और व्हाट्सएप पर पीडीएफ बनाकर भेज दिया जिसके बाद जिला चिकित्सा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस में है कहकर के विरुद्ध कार्रवाई करने की तहरीर दी बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर जिला अस्पताल की सरकारी आईडी कैसे हैक हुई और जिला अस्पताल की आईडी का दुरुपयोग करके कौन कौन से कामों को अंजाम दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं CMS जेठा सिंह बताते है हां हैकिंग का मामला मेरे संज्ञान में आया पता चला कि मेरा डिजिटल सिगनेचर हैक कर लिया गया है और कुछ लोगों के द्वारा लोगों से अवैध वसूली करके मेरे डिजिटल सिग्नेचर और मेरी आईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. मैंने एसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें:
Kanpur News: हुक्का पीने पर हुई लड़ाई तो दोस्तों ने ले ली जान, 48 घंटे में छह आरोपी गिरफ्तार