(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haj Yatra 2022 Registration: हज यात्रा के लिए 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस
हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक आवेदक जान लें कि हज यात्रा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 अप्रैल है.
Haj Yatra 2022 Registration: उत्तर प्रदेश के निवासी अगर हज यात्रा (Haj Yatra) पर जाना चाह रहे हैं तो जान लें कि रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हज यात्रा के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं. आवेदन की लास्ट डेट 22 अप्रैल है. गौरतलब है कि हज यात्रा के लिए आवेदन करने हेतु वेबसाइट 9 अप्रैल को खोल दी गई थी.
वहीं इस बार 65 साल से अधिक आयु के आवेदक हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे.ऐसी महिलाएं जिनके महरम 65 वर्ष से अधिक उम्र के हैं वे भी हज यात्रा पर नहीं जाएंगी. इतना ही नहीं 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के हज यात्रियों के साथ सहयोगी के रूप में आवेदन करने वाले हज आवेदकों पर भी इसका असर पड़ेगा. बता दें कि हज मक्का, सऊदी अरब में 'काबा' की वार्षिक इस्लामी तीर्थयात्रा है.
हज यात्रा 2022 के लिए गाइडलाइंस
- उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव एवं कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता के मुताबिक इस बार हज यात्रा के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इन शर्तों को पूरा करने वाले ही हज यात्रा पर जा सकें
- आवेदकों के पासपोर्ट की वैलिडिटी 31 दिसंबर 2022 तक होनी चाहिए.
- 30 अप्रैल 2022 को जो आवेदक 65 वर्ष से अधिक उम्र के हैं वे हज यात्रा नहीं कर सकेंगे.
- सऊदी अरब पहुंचने वाले हज यात्रियों को अपने देश से यात्रा शुरू करने के 72 घंटे के भीतर की कोविड-19 की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जमा करनी होगी.
- सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त किए हो.
- जो हज आवेदक नए दिशा-निर्देशों के चलते अपना आवेदन रद्द कराना चाहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं.
हज यात्रा के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- बैक अकाउंट की पासबुक की फोटो कॉपी
- अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटो कॉपी
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- 75 प्रतिशत चेहरे वाली रंगीन फोटो जो सफेद बैकग्राउंड के साथ होनी चाहिए
- 300 रुपये का आवेदन शुल्क
हज यात्रा 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
- हज यात्रा के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर जाएं
- यहां होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक कर दें.
- ऐसा करते ही एक नई विंडो ओपन हो जाएगा.
- यहां खुद को रजिस्टर्ड करें, अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आप लॉगिन भी कर सकते हैं.
- अब ऑनलाइन फॉर्म को सावधानी से भरें और सबमिट कर दें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें
- आवेदन फॉर्म जमा हो जाने के बाद एक रजिस्ट्रेशन स्लिप नजर आएगा. या तो इसे सेव कर ले या फिर प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
हज यात्रा का काफी महत्व होता है
बता दें कि इस्लाम धर्म में हज यात्रा का काफी महत्व है. इस्लाम धर्म में मान्यता है कि अल्लाह की मेहर पाने के लिए लोगों को हज यात्रा करनी चाहिए. बता दें कि पूरी दुनिया से इस्लाम धर्म के लोग हज करने सऊदी अरब के मक्का जाते हैं.
ये भी पढ़ें
UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
UP MLC Result 2022 Winners List: यूपी एमएलसी चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, वाराणसी में मिली हार