Haj Yatra 2023: उत्तर प्रदेश से करीब 300 हज यात्रियों का पहला जत्था रविवार को लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) से रवाना हुआ. इस बीच, हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि पहली उड़ान के सभी 288 यात्रियों का सउदिया एयरलाइन द्वारा संचालित उड़ान में सवार होने से पहले जिला प्रशासन और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने स्वागत किया.


राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 300 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था लखनऊ से हज के लिए रवाना हुआ. कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश के 26,786 तीर्थयात्री हज पर जाएंगे. इस बार राज्य के लिए 31 कोटा निर्धारित किया गया था. हालांकि, कम लोगों ने आवेदन किया था और इसलिए 26,786 लोगों को हज के लिए चुना गया था.’’ 


14 हजार हज यात्री लखनऊ से होंगे रवाना


रजा ने यह भी बताया कि लगभग 14,000 हज यात्री लखनऊ से रवाना होंगे, जबकि शेष दिल्ली से प्रस्थान करेंगे. हज यात्रियों के पहले जत्थे को हवाई अड्डे ले जाने वाली बस को रविवार को धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी तथा उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘इस वर्ष हवाई अड्डे से पिछले साल के 5,500 की तुलना में लगभग 11,500 हज यात्रियों को सेवा मिलेगी, इसके अलावा, लगभग 2,500 हज यात्री वाराणसी से लखनऊ आएंगे और यहीं से हज के लिए रवाना होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आव्रजन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सीमा शुल्क अधिकारियों के समन्वय से एक अलग बैगेज स्क्रीन सुविधा बनाई गई है. हम हज यात्रियों की आवाजाही के लिए राज्य हज समिति के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं.’’


हज यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम


टर्मिनल-1 के सुरक्षा क्षेत्र में हज यात्रियों द्वारा धार्मिक गतिविधियों के लिए अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किए जाते हैं, जिसमें क्रमशः पुरुष और महिला तीर्थयात्रियों के लिए अलग-अलग वजूखाना और नमाज का स्थान शामिल हैं.


हवाई अड्डा 21 मई से छह जून तक 45 से अधिक उड़ानों का संचालन करेगा और 14,000 से अधिक यात्रियों के लखनऊ हवाई अड्डे से मदीना की यात्रा करने की उम्मीद है. हज के लिए सऊदी एयरलाइंस संचालित करेगी. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह ने विवाद के बीच किया सबसे बड़ा एलान, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के सामने रखी ये शर्त