UP Haj Yatri 2023: उत्तर प्रदेश के लगभग 25000 लोग इस बार हज यात्रा पर जाएंगे. इनमें से लखनऊ (Lucknow) के करीब 13000 हज यात्री शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली (Delhi) से लगभग 12000 लोग हज करने जाएंगे. पहली फ्लाइट 21 मई को दिन में 12:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. सुबह 8:00 हज हाउस से बस के जरिए हज यात्रियों को रवाना किया जाएगा. पिछले साल कोविड-19 (Covid-19) वजह से कम लोगों ने ही हज यात्रा की थी. इस बार बड़ी संख्या में लोग हज यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं.
हज यात्रियों के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. शुक्रवार को लखनऊ जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने हज हाउस पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हज हाउस में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हज यात्रियों के रुकने के लिए एसी रूम की व्यवस्था की गई है.
इस बार 20 लाख लोग करेंगे हज
बता दें कि इस बार 12 साल से कम उम्र के बच्चे हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे. सऊदी अरब सरकार ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों की हज यात्रा पर पाबंदी लगा दी थी. सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया था. इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की थी. इससे पहले जारी गाइडलाइन में उम्र की कोई बंदिश नहीं थी. सऊदी अरब के अधिकारियों के मुताबिक इस साल 21 मई से शुरू हो रही हज यात्रा में लगभग 20 लाख लोग हज करेंगे. भारत से 1,75,025 हज यात्री करने जा रहे हैं. वहीं 4000 से ज्यादा महिलाएं बिना महरम (गार्जियन) के हज करने जाएंगी.
इन लोगों के लिए फर्ज है हज
इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हर मुसलमान को अपनी जिदगी में कम से कम एक बार हज करने को फर्ज बताया गया है. हर साल दुनियाभर के मुस्लिम सऊदी अरब के मक्का में हज के लिए पहुंचते हैं. हज में पांच दिन लगते हैं और ये ईद उल अजहा या बकरीद के साथ पूरी होती है. इस्लाम में हज के अलावा कलमा, रोजा नमाज और जकात फर्ज है.
ये भी पढ़ें- IAS Transfer In UP: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट