(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी ने सपा नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान, कहा- मुसीबत में पार्टी ने छोड़ दिया साथ
UP Politics: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजम को सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए.
Haji Ikram Qureshi On Azam Khan: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान के साथ न्याय नहीं किया. आजम खान बहुत बड़ी मुसीबत में हैं और सपा ने ऐसे समय में उनका साथ नहीं दिया. इसलिए उनके मीडिया प्रभारी का जो बयान आया है वो एकदम सही है. इसके साथ ही कुरैशी ने ये भी कहा कि आजम को अब सपा छोड़ देनी चाहिए.
आजम खान को लेकर कांग्रेसी नेता का बयान
कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी ने कहा कि आजम खान को अब समाजवादी पार्टी छोड़ देनी चाहिए. प्रदेश की जनता उन्हें अपने कंधों पर बैठाएगी. कुरैशी ने न सिर्फ आजम को सपा छोड़ने की सलाह दी बल्कि कांग्रेस में शामिल होने की सलाह भी दे डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और इसमें आजम खान का सम्मान रहेगा. दरअसल पिछले दिनों आजम खान के मीडिया प्रभारी ने सार्वजनिक तौर पर अखिलेश यादव और सपा पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद से ही इस तरह के कयास लगाए जाने लगे कि आजम खान अखिलेश से नाराज है और पार्टी भी छोड़ सकते हैं.
'सपा ने आजम के साथ अच्छा नहीं किया'
हाजी इकराम कुरैशी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही सपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. वो 25 साल तक सपा में रहे हैं और अखिलेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रहे हैं. 2017 में वे मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे, लेकिन इस बार जब उनका टिकट काट दिया गया तो वो कांग्रेस में शामिल हो गए. कुरैशी कई बार सीतापुर जेल में सपा सांसद आजम खान से मिलने भी जा चुके हैं. उन्होंने आजम की तारीफ करते हुए कहा था कि वो एक बेहतरीन नेता हैं और उनके साथ सपा ने अच्छा नहीं किया.
ये भी पढ़ें-