Hajj Yatra 2025: उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में रहने वाले 1011 लोगों ने हज यात्रा वर्ष 2025 के लिए अपना आवेदन किया था. सोमवार को हुए ऑनलाइन लक्की ड्रा में 1001 मोमिनों का नाम चयनित हो गया है, जबकि दस लोग वेटिंग लिस्ट में हैं. उत्तराखंड हज कमेटी वेंटिग लिस्ट में बचें दस लोगों के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय से सिफारिश करेगा.


हज यात्रा वर्ष 2025 के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 सितंबर थी. 31 सितंबर तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 1011 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था. आवेदन करने वालों में उधम सिंह नगर जिले से 217 लोग, देहरादून से 332 लोग, हरिद्वार से 340 लोग, नैनीताल से 86 लोग, पौड़ी गढ़वाल से 19 लोग, चंपावत से 7 लोग, बागेश्वर से 3 लोग और अल्मोड़ा से 7 लोगों ने आवेदन किया था.


इन जिलों से किसी ने नहीं किया आवेदन
जबकि पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और चमोली से कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था. पूरे प्रदेश से 538 पुरुष और 473 महिलाओं ने आवेदन किए थे. इसमें से 1001 आवेदकों को स्वीकार कर लिया है. जबकि दस लोगों के नाम वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं. उत्तराखंड हज कमेटी द्वारा केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय से दस लोगों को आवेदन को मंजूरी देने के लिए निवेदन करेंगे.


हज यात्रा वर्ष 2025 के चयनित 1001 मोमिनों को प्रथम किस्त 1,30,300 प्रति हज आवेदक की दर से 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन या हज कमेटी मुम्बई की वेबसाइट के बैंक खाते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया/एसबीआई में जमा की जाए. उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया कि पे-स्लिप के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट, चेक, बैक की पासबुक की छायाप्रति, पासपोर्ट और तीन फोटो को 23 अक्टूबर तक हज हाउस पिरान कलियर में जमा करना अनिवार्य है.


जम्मू-कश्मीर की ठंडी हवाओं से जयंत चौधरी के हैंडपंप में जमी बर्फ, RLD का नहीं खुला खाता


वेटिंग लिस्ट में 10 लोग के नाम 
उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया कि उत्तराखंड से 1011 लोगों ने आवेदन किया था. ऑनलाइन कुर्राअंदाजी में 1001 मोमिनों का चयन हो गया है, जबकि 10 लोग के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं. उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय से सिफारिश करेंगे कि वेटिंग लिस्ट में शामिल दस लोगों के आवेदन भी कंफर्म हो जाए.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)