(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा मामले में 2 और उपद्रवी गिरफ्तार, कुल 96 लोग जा चुके जेल, दंगाइयों की तलाश जारी
Uttarakhand News: हल्द्वानी हिंसा में पुलिस ने 2 और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुल 96 उपद्रवियों गिरफ्तार हो चुके है. पुलिस का कहना है बचे हुए उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी हैं. पुलिस ने इसी कड़ी में शनिवार को 2 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 96 हो गई. शनिवार को पुलिस ने आरिश उर्फ हरदा और समीर उर्फ नन्नू को गिरफ्तार कर लिया. अभी भी कई उपद्रवी फरार है.
हल्द्वानी बनभूलपुरा में प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से निर्मित मदरसे को हटाने की कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद से उस इलाके में हिंसा भड़क गई थी. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था. पेट्रोल बम भी फेंके गए थे. जिसके कारण की पुलिसकर्मी को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी. जिसे भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था. तभी से पुलिस प्रशासन हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं.
96 उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त में
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी के आधार पर एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गई और पथराव, आगजनी व गोलीबारी करने के मामले में पूर्व में 94 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए गए.
हल्द्वानी हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ भी की थी. सरकारी और निजी मिलाकर करीब 100 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले किया था. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. वहीं प्रशासन ने हल्द्वानी हिंसा में करीब आठ करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया था. हल्द्वानी हिंसा के दौरान हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हुई थी. नैनीताल एसएसपी ने दावा किया है कि हल्द्वानी हिंसा के अन्य उपद्रवियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP News: कुशीनगर में STF को मिली बड़ी कामयाबी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, इन धाराओं में FIR दर्ज