Uttarakhand Crime News: हल्द्वानी (Haldwani) में बर्थडे केक को लेकर हुए विवाद ने साम्प्रदायिक रंग अख्तियार कर लिया. शुक्रवार रात दो पक्ष आमने सामने आ गए. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चले. पत्थराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. स्थिति संभालने के लिए पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ा. घटना वनभूलपुरा क्षेत्र स्थित आजाद नगर की है. बताया जाता है कि गांधीनगर निवासी बाइक सवार युवक लाइन नंबर आठ की एक दुकान पर बर्थडे केक लेने पहुंचे. दुकानदार दुकान बंद कर जा चुका था. आरोप है कि दुकान बंद देखकर युवकों का गुस्सा भड़क गया और गाली-गलौज करने लगे. लाइन नंबर आठ के लोगों ने विरोध किया. विरोध करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.


बर्थडे केक के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने


स्थानीय लोगों ने बाइक सवार गांधीनगर के युवकों को मारपीट कर भगा दिया. थोड़ी देर बाद साथियों के साथ पहुंचे युवकों ने पथराव कर दिया. दूसरे पक्ष ने भी पत्थर-ईंट चलाए. मौके पर उपद्रव की स्थिति बन गई. घटना की सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी भारी फोर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने उपद्रवियों को बल प्रयोग कर खदेड़ा. मामले ने देखते-देखते सांप्रदायिक रंग ले लिया. लोगों का कहना है कि गांधीनगर के युवाओं ने तेज आवाज में बाइकों का हॉर्न बजाकर शटर पर हाथ मारा. युवक बर्थडे केक लेने के लिए दुकान खोलने का दबाव बना रहे थे. लाइन नंबर आठ के लोगों ने सामूहिक तहरीर सौंपी है. सीओ सिटी भूपेन्द्र सिंह धोनी ने बताया कि रात को वनभूलपुरा क्षेत्र में एक पक्ष दुकान पर बर्थडे केक लेने गया था.




पत्थरबाजी में वाहनों को शीशे हुए चकनाचूर


उनके शोर शराबा करने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. मामूली विवाद में दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. वाद-विवाद के बाद झगड़ा हुआ. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उपद्रवियों को भगाकर हंगामा शांत करा दिया गया. इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है. इकबाल की तरफ से लिखाए गए मुकदमे में दो नामजद और अन्य अज्ञात आरोपी हैं. पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. तफ्तीश के दौरान सामने आए तथ्यों पर गिरफ्तारी की जाएगी. मौके पर गाड़ी के टूटे शीशे देखकर लग रहा है कि पथराव हुआ. दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी हुई है. तहरीर अभी एक पक्ष से आई है. वीडियो के आधार पर भी उपद्रवियों को चिह्नित किया जाएगा. 


Uttarakhand: अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति