Haldwani News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) बुधवार को दृष्टि बाधित बच्चों की संस्था नैब (National Association For The Blind) में पहुंचे. यहां पर उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दृष्टि बाधित कन्याओं का पूजन भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग घोषित किया.
दिव्यांग बच्चों के लिए व्यवस्था कर रही सरकार
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. अब इसमें और बढ़ोतरी होने वाली है, ताकि ऐसे बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न आए. सीएम ने कहा कि इस तरह के बच्चों के लिए 350 स्पेशल एजुकेटर रखने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है. उन्होंने कहा कि जहां भी इस तरह की संस्थाएं काम कर रही हैं, उनके उत्थान के लिए भी सरकार विचार करेगी. ऐसी संस्थाओं को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होगा हल्द्वानी
हल्द्वानी में जाम की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस शहर को स्मार्ट शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. यहां पर बनने वाले अंतर राज्यीय बस अड्डे का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2200 सौ करोड़ रूपए इस शहर के लिए स्वीकृत भी किए हैं. इसको लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है. उन्होंने जोर देते हुए फिर से कहा कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर हल्द्वानी शहर को विकसित किया जाना है.
रामनगर में जी-20 समिट को लेकर कही यह बात
रामनगर में हो रही जी-20 समिट को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पहुंच रहे सभी देशों के सम्मानित मेहमानों का यहां पर जोरदार स्वागत किया जा रहा है. उन्हें पूरा यकीन है कि विदेश से आए मेहमानों को उनके द्वारा किए गए स्वागत से खुशी मिली होगी. उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बहुत खुशी की बात है. देश विदेश से आए मेहमान उत्तराखंड की पहचान को देश-दुनिया तक पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Dehradun News: देहरादून के लोगों को महंगाई का झटका, कूड़ा उठाने पर अब नगर निगम वसूलेगा इतना चार्ज