Haldwani: बिना बिजली के भी कूलर-इलेक्ट्रिक बोर्ड में लग रही आग, रहस्यमयी बन गए घर का दौरा करने पहुंचे कमिश्नर
उत्तराखंड के हल्द्वानी में इन दिनों एक घर की खूब चर्चा हो रही है. इस घर में पिछले 20 दिनों से कई बार आग लग चुकी है. बिजली के बोर्ड और कूलर में बिना इलेक्ट्रिसिटी के आग लग रही है.
Uttarakhand News: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हल्द्वानी के एक रहस्यमई घर में पहुंचे जहां लोग पिछले 1 महीने से दहशत के साए में जी रहे हैं. शहर के मल्ला गोरखपुर निवासी उमेश पांडे का मकान इन दिनों रहस्यमई आग पहेली बनी हुई है. घर में बिजली के कनेक्शन काटने के बावजूद भी घर में जगह-जगह बार-बार आग लग रही है ऐसे में परिवार पूरी रात सो नहीं पा रहा है. विद्युत विभाग और जिला प्रशासन इस रहस्यमयी आग की जांच में जुटा हुआ है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि 8 नवंबर को ग्रहण और भूकंप के बाद उनके बिजली के बोर्ड में अचानक आग लग गया. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने विद्युत विभाग को बुलाकर घर का कनेक्शन कटवा दिया लेकिन कनेक्शन कटने के बाद भी घर में बिजली के बोर्ड और तार फिर से अचानक जलने लगे. परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले 20 दिनों में घर में जगह-जगह आग लग रही है. बंद लोहे की अलमारी और बंद बेड के अंदर रखे कपड़े के अलावा गद्दों में भी आग लग गई. पिछले 20 दिनों से आग लगने की करीब 20 घटनाएं हो गई है. यहां तक की बीते बुधवार को घर के बाहर रखे कूलर में अचानक आग लग गई.
आग लगने की वजह का पता लगवाएंगे कमिश्नर
अब मौके पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पूरे घर का स्थलीय निरीक्षण किया और परिवार के लोगों से बात की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को निर्देश दिया गया है. दीपक रावत ने कहा, ' यहां पर कुछ विचित्र तरीके से आग लग रही है. बिजली कनेक्शन काट दिया गया, उसके बाद घर में जो प्लास्टिक का सामान है जैसे कि कुर्सी, कपडे, साड़ियां या दराज के अंदर कोई कागज है, बड़ी रैंडम तरीके से चीजे जली हैं. मैंने फॉरेंसिक की टीम को कहा है कि जो भी चीजें जली हैं उनके सैम्पल एक बार लैब में दिखवा लें. कहीं ऐसा तो नहीं है कोई गैस हो या कोई और चीज है जिसकी वजह से आग लग रही हो.'
ये भी पढ़ें -