Uttarakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हाल ही में आयोजित एक बड़े इवेंट में CWC के प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली और उनकी टीम की उपस्थिति ने शहर का माहौल गर्मा दिया. इस इवेंट में उत्तराखंड की खेल एवं महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं. रेखा आर्य ने इस कार्यक्रम में काफी देर तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन इस इवेंट में उनकी शिरकत को लेकर अब राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है.


कांग्रेस ने मंत्री रेखा आर्य पर इस इवेंट में शामिल होने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि महिला बाल विकास मंत्री का इस प्रकार के आयोजन में शामिल होना अनुचित है. उनका कहना है कि जब प्रदेश में महिला सुरक्षा और विकास से जुड़े कई गंभीर मुद्दे हैं, तब मंत्री का इस तरह के इवेंट में भाग लेना उनकी प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े करता है.


इस मामले में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने सीधे तौर पर रेखा आर्य की भूमिका और उनके कर्तव्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जब राज्य में महिलाओं से जुड़े कई गंभीर मुद्दे हैं. तब मंत्री का इस तरह के इवेंट में शामिल होना गैर जिम्मेदाराना है. कांग्रेस ने इसे सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने का एक और मौका मानते हुए कहा है कि यह राज्य की जनता के साथ धोखा है.


UP Politics: चाचा शिवपाल यादव सपा के 'स्टार' नहीं, 7 सांसदों को जगह, लिस्ट में ये नाम शामिल


क्यों उठ रहे सवाल
रेखा आर्य खेल मंत्री होने के साथ-साथ नैनीताल और उधम सिंह नगर की प्रभारी मंत्री भी हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बनती थी कि प्रदेश के अंदर जिस तरह से आपदा आई हुई है उसका काफी असर नैनीताल और रतन सिंह नगर में देखने को मिला है. उन्होंने इन जगहों का दौरा करने के बजाय इवेंट में शामिल होना ज्यादा जरूरी समझा. इसको लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने गंभीर आरोप लगाए हैं.


हालांकि, रेखा आर्य या उनकी ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस विवाद ने हल्द्वानी के इवेंट को लेकर राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है और अब देखना होगा कि राज्य सरकार और मंत्री इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.