Uttarakhand Corona Update: हल्द्वानी के एक कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 93 छात्रों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
Uttarakhand News: हल्द्वानी में एक कॉलेज में 93 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.
![Uttarakhand Corona Update: हल्द्वानी के एक कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 93 छात्रों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव Haldwani Corona explosion in a college 93 students tested positive Uttarakhand Corona Update: हल्द्वानी के एक कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 93 छात्रों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/e7a50c3d1909bcb11a010f14b2073b97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी बीच हल्द्वानी के एक कॉलेज में 93 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 814 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 147 लोग इस घातक संक्रमण से मुक्त हुए हैं. हालांकि, इस बीच किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2022 है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 5.59 फीसदी है.
राज्य सरकार ने बढ़ाई सख्ती
बुधवार को राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस में बदलाव करते हुए नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. वहीं राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. लगातार आमजन में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु जन-जागरूकता फैलायी जाए, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई भी की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि टेस्टिंग बढ़ाए जाने के साथ ही नियमित तौर पर डाटा अपलोड किया जाए, ताकि स्थिति का सही से अनुमान लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: AAP ने जारी की 24 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)