Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर गोमूत्र के टैंक में दम घुटने से दो पति-पत्नी की मौत हो गई है. हादसे के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पति-पत्नी के शवों को पीएम के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बता दें की हल्द्वानी में गौ मूत्र टैंक में गिरने से पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है.
पूरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिठोरिया नंबर 2 का है, जहां पर आज सुबह बदायूं निवासी 40 वर्षीय मटरु लाल गोमूत्र टैंक को साफ करने के लिए उतरा तो अचानक वह टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया. वही यह देखकर मटरू की पत्नी 35 वर्षीय रानी टैंक में चली गई और अपने पति को बाहर निकलने लगी. लेकिन टैंक के अंदर गैस से दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मुखानी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों लोगों का पंचनामा भर दिया गया है.
क्या बोले सिटी मजिस्ट्रेट एबी वाजपेई
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया टैंक में गिरने से दोनों पति-पत्नियों की मौत हो गई है.दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच भी की जा रही है,वही इस घटना से मटरू और रानी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर एबीपी लाइव ने हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई से बात की तो उन्होंने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है दोनों पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में सर्पदंश से 6 साल की बच्ची की मौत, सांपों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम गठित