Char Dham Yatra 2022: हरीश रावत ने उठाए चार धाम यात्रा के इंतजाम पर सवाल, बोले- गलतियों से सबक ले सरकeर
Haldwani News: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हल्द्वानी पहुंचकर कहा कि, पिछले साल सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए अच्छे इंतजाम नहीं किए थे. इसलिए इस बार बेहतर रणनीति बनानी चाहिए.
Haldwani News: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) इन दिनों हल्द्वानी के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पिछलें साल चारधाम यात्रा (Chaardham Yatra) में सरकार द्वारा उठाये कदम बेहतर नहीं थे, लेकिन उम्मीद करता हूं कि इस बार सरकार ने पिछली गलतियों से कुछ सबक लिया होगा.
केदारनाथ यात्रा के लिए बनाए बेहतर रणनीति - रावत
हरीश रावत ने कहा की केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर बेहतर रणनीति बनाकर काम करने की ज़रूरत है. चारों धाम में यात्रियों की संख्या कों निर्धारित किए जाने पर हरीश रावत ने कहा की इससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों में ये संदेश गया है कि चार धाम यात्रा में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हैं, जबकि श्रद्धालुओं में ये संदेश जाना चाहिए कि चारधाम यात्रा सुरक्षित है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उत्तराखंड पहुंचे.
योगी अब योगी नहीं नेता बन गए - रावत
वहीं चम्पावत उपचुनाव पर हरीश रावत ने कहा कि, कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिये लड़ेगी. उन्होंने कहा की चम्पावत गोलू देवता का घर है. जो की न्याय के देवता है और पिछला चुनाव जिस तरीके से बीजेपी ने जनता को भ्रमितकर जीता है उसको लेकर कांग्रेस गोलू देवता के पास जाएगी और वो न्याय ज़रूर करेंगे. वहीं उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे पर पर हरीश रावत ज्यादा कुछ तो नहीं बोले लेकिन उन्होंने कहा कि, अब योगी योगी ना रहकर नेताओं की कतार में शामिल हो गये है.