Uttarakhand News: उत्तराखंड में हेली सेवा को लेकर काफी लंबे समय से मांग चल रही थी. मैदानी इलाकों से पहाड़ी जिलों तक हेली सेवा के लिए लोग मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर हल्द्वानी से उड़ान सेवा की शुरुआत आज से शुरू होगी. इसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से ग्रीन फ्लैग दिखाकर रवाना किया. वहीं मुंसियारी पिथौरागढ़ से हल्द्वानी पहुंचने में 12 घंटे लगते हैं. अब यह सफर मात्र डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा. ऐसे में गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल तक लाने में काफी आसानी होगी.
हल्द्वानी से हेरिटेज एविएशन द्वारा उड़ान सेवा चलाई जा रही है. हल्द्वानी से चंपावत, हल्द्वानी से पिथौरागढ़, हल्द्वानी से मुनस्यारी को उड़ान सेवा चलेगी. जिसको लेकर हेरिटेज एविएशन कंपनी ने बुकिंग नंबर और डिटेल जारी कर दी है. जिसका किराया भी कंपनी के द्वारा निर्धारित किया गया है. हल्द्वानी से चंपावत 2500 रु हल्द्वानी से पिथौरागढ़ 3000 रु हल्द्वानी से मुनस्यारी 3500 रु, टिकट रखा गया है. प्रतिदिन दो उड़ाने हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलीपैड से होगी 7 सीटर हेलीकॉप्टर से इन सभी जगह के लिए सेवाएं देगी.
हेली सेवा से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है की सेवा के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे पहाड़ों को जाने वाले पर्यटकों को बेहद फायदा होगा तो वही पहाड़ों में भी इसका फायदा मिलेगा. इस उड़ान सेवा से कुमाऊं के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा हल्द्वानी के बाद अन्य जगह से भी हेली सेवा शुरू की जाएगी ताकि मैदानी इलाकों से पहाड़ी जिलों तक जाने में कोई परेशानी न हो इसको लेकर राज्य सरकार आगे की रूपरेखा बना रही है. इस हेली सेवा से न केवल पर्यटकों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा. सीएम धामी ने ये भी कहा कि जल्द ही उत्तराखंड के अलग अलग शहरों से अन्य जगहों के लिए हेली सेवा शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: Basti News: पेशाब करने से रोकने के दीवार पर लगाई देवी-देवताओं वाली टाइल्स, हिंदू संगठनों ने किया विरोध