Haridwar News: हल्द्वानी में हुई घटना के बाद हरिद्वार प्रशासन सतर्क, पुलिस चप्पे-चप्पे पर रख रही नजर
UP News: हल्द्वानी में गुरुवार शाम को हुए घटना के बाद से माहौल तनावग्रस्त हो गया, जिससे तुरंत कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसा को देखते हुए हरिद्वार में भी पुलिस शुक्रवार को अर्लट मोड़ में थी.
Haridwar News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार की शाम हुए हिंसा से पूरे देश में इसकी खबर फैल गयी. हल्द्वानी में नगर निगम की टीम और पुलिस जब अवैध तरीके से बने मदरसे और मस्जिद के खिलाफ कार्रवाई करने उतरी तो वहां लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. धीरे- धीरे यह हंगामा कब हिंसा में तब्दील हो गया किसी पता भी नही चला. कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ के मामले होने से तुरंत कर्फ्यू लगा दिया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दंगाइयों से शक्ति से निपटने के निर्देश दिए हैं हरिद्वार में भी पुलिस प्रशासन पूरा सतर्क नजर आ रहा है जुम्मे की नमाज को देखते हुए विशेष समुदाय के बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है तो वही हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड के बॉर्डर सहित संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए.
क्या बोले एसपी प्रमेंद्र सिंह
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है, कि पूरे उत्तराखंड सहित हरिद्वार को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. आज जुम्मे की नमाज भी है इसमें किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए हमारे द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल मांगा गया है, और कई संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया है. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.
'हरिद्वार में भी प्रशासन सतर्क'
गुरुवार शाम हल्द्वानी में हुए हिंसा को देखते हुए हरिद्वार में भी प्रशासन सतर्क हो गया है. हरिद्वार में जुमे की नमाज को देखते हुए विशेष समुदाय के बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस द्वारा चप्पे- चप्पे की निगरानी रखी जा रही थी. और वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड के बॉर्डर सहित संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Chaudhary Charan Singh Biography: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, जानें किसान नेता के बारे में सबकुछ