Haldwani News: हल्द्वानी में नहीं रुक रहे जगंली जानवरों के हमले, 10 दिन में हाथी ने ली दूसरी जान
Haldwani News: हल्द्वानी में वन्य जीवों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाथी ने दो भाइयों पर हमला कर दिया जिसमें से एक भाई को मौके पर ही पटक पटक कर जान से मार दिया है.
![Haldwani News: हल्द्वानी में नहीं रुक रहे जगंली जानवरों के हमले, 10 दिन में हाथी ने ली दूसरी जान Haldwani News a man die in wild elephant attacked forest department investigate ann Haldwani News: हल्द्वानी में नहीं रुक रहे जगंली जानवरों के हमले, 10 दिन में हाथी ने ली दूसरी जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/00e6f945e310230420c3b5e9c0a65a731705994109020898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wild Elephant Attacked: उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है जहां पहले बाघ और लेपर्ड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. अब वही हाथी के हमले सामने आ रहे हैं उत्तराखंड के तराई पूर्वी वन विभाग में हाथी ने दो भाइयों पर हमला कर दिया जिसमें से एक भाई को हाथी ने मौके पर ही पटक पटक कर जान से मार दिया है. हल्द्वानी के तराई पूर्वी वन प्रभाग की किलपुरा रेंज में हाथी के हमले में युवक की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग हिमाशु बागड़ी ने जांच के आदेश दिए है.
मृतक के परिजनों के अनुसार दोनो चचेरे भाई जंगल में मवेशियों के लिए पत्ते तोड़ने गए थे एक भाई पेड़ के नीचे खड़ा था जब की दूसरा भाई पेड़ से पत्ते काट रहा था तभी वहां जंगली टस्कर हाथी आ गया उसने नीचे खड़े भाई को पटक पटक के मार दिया जब की दूसरा भाई हाथी का रौद्र रूप देख डरकर पेड़ पर ही छुप गया. उसने बाद में हाथी के जाने के बाद परिजनों को सारी जानकारी दी. हाथी द्वारा किसी की जान लेना का इस जंगल दूसरा मामला है पिछले 10 दिनों में हाथी दो लोगो की जान चुका है,
अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
मृतक का नाम मोहम्मद सुलेमान पुत्र मोहम्मद सदीक उम्र 55 साल निवासी बिरिया मझोला बताया गया है ये घटना रविवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है वही इस मामले में डीएफओ ने जांच जांच करने के लिए एसडीओ खटीमा को आदेश दिया है. वही खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को संतावना दी है मृतक के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है.
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा है की मोहम्मद सदीक उम्र 55 साल निवासी बिरिया मझोला की मौत के मामले में एसडीओ खटीमा संचिता वर्मा को जांच के आदेश दे दिये गये है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ हो पायेगी, अगर हाथी से मौत हुई होगी तो इस मामले में नियम अनुसार जो भी मुआवजा है वो दिया जायेगा.
10 दिन में हुई दूसरी घटना
इस इलाके में हाथी के द्वारा किसी व्यक्ति की जान लेने का यह दूसरा मामला सामने आया है पिछले 10 दिनों मैं हाथी ने दो लोगों की जान ली है फिलहाल इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी लेकिन इलाके में फिलहाल लोगों के जाने पर वन महकमे ने रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Celebration: दीपों की रोशनी से जगमगा उठी धर्म नगरी हरिद्वार, सीएम पुष्कर सिंह धामी जलाए दीये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)