Har Ghar Tiranga : हल्द्वानी में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, कांग्रेस के इस बयान का दिया करारा जवाब
Uttarakhand News: हल्द्वानी में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने शिरकत की.
Haldwani News: हल्द्वानी के लालकुआं स्थित शहीद स्मारक से भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने शिरकत की. यह तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से निकलकर कार रोड मुख्य बाजार तक पहुंची. इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर हर्षोल्लास के साथ इस उत्सव को मनाने की अपील की. साथ ही राष्ट्रीयता के प्रतीक तिरंगे झंडे को अपने घरों में फहराने की अपील की.
बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर घर में लोग तिरंगा फहरा रहे हैं. देश में हर जाति धर्म मजहब के लोग स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा दिए गए बयान पर जहां प्रदेश में खलबली मची हुई है. वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कहा है कि उसको गलत नजर से नहीं देखना चाहिए. हो सकता है वह कार्यकर्ताओं को लेकर बात करी हो ताकि कार्यकर्ता अपने हर घर में झंडा लगा सके. उनके बयान को गलत तरीके से जनता के बीच पेश किया जा रहा है. उनके बयान का भाव ऐसा नहीं हो सकता वह हमारे राष्ट्रवादी हैं और प्रदेश के अध्यक्ष हैं.
कांग्रेस को दिया करारा जवाब
कांग्रेस द्वारा आजादी में बीजेपी का कोई योगदान न होने के बयान पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि यह कोई कहने की बात नहीं कि देश की आजादी में किसका योगदान नहीं रहा है, देश की स्वतंत्रता में हर किसी का योगदान रहा है. अजय भट्ट ने कहा कि कुछ लोगों ने आजादी की कीमत लेनी चाहिए और कुछ लोग आजादी की लड़ाई लड़ कर चुप रहे और इस तरह की बातें जो कर रहे हैं उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें:-