Haldwani News: हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज परिसर में क्रिकेट खेलने के दौरान युवाओं के दो गुटों में झड़प हो गई. वहीं युवाओं की भिड़ंत के दौरान एक युवक पूरी तरह घायल हो गया. घायल का  निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल युवा पर तलवारों से वार किया गया, जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक का नाम शिवम बिष्ट बताया जा रहा है. युवाओं के गुटों की हुई भिड़ंत के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया कि एमबीपीजी कॉलेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे छात्रों और बाहर से आए युवकों के बीच मे झगड़ा हो गया था, जिसमें घायल छात्र से मुलाकात की गई. उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. 


आरोपियों को जल्द ही किया जाएगा गिरफ्तार
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डिग्री कॉलेज में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे और कुछ लड़कों द्वारा बाहर से आकर उन पर हमला किया गया है. इसी के साथ जो हॉस्पिटल में एडमिट लड़का है. मैंउसको देखने आया हूं, इसमें तहरीर प्राप्त हो गई है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लड़के के साथ मारपीट की गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-


Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा करवाने वाले पांच हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स पर लगा जुर्माना, ऑडिट में सामने आयी खामियां


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस पर पहली बार बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप