Haldwani News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में इन दिनों रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसका अपना एक अलग ही महत्व है. रामलीला शुरू होने से पहले एक महीने पहले ही अभ्यास शुरू हो जाता है ताकि रामलीला देखने आ रहे दर्शको को एक अद्भुत रामलीला दिखाई जाए. वहीं रामलीला को देखने आ रहे दर्शकों के बीच अचानक क्षेत्र के विधायक आ जाए और दर्शकों का दिल जीत जाए तो क्या ही नजारा होगा.
पिछले 47 सालों से निभा रहे हैं किरदार
उत्तराखंड में इन दिनों अलग अलग जगह रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें अलग अलग किरदार अपनी प्रतिभा को लोगों को दिखाते हुए उनका दिल जीत रहे है. वहीं रामलीला में आम व्यक्ति के साथ-साथ आपको मंच में उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री भी रामलीला में किरदार निभाते हुए नजर आ जाते है. आखिर कौन वह मंत्री है जो रामलीला में अपने अभिनव से दर्शकों के दिलो में कई सालों से राज करते आ रहे है. रामलीला में दशरथ के किरदार निभाने वाले कोई और नही बल्कि उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और वर्तमान में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत है.
उत्तराखंड की राजनीति के माहिर खिलाड़ी बंशीधर भगत एक मंझे हुए रंगमंच के कलाकार भी हैं. विधायक भगत हल्द्वानी के ऊंचापुल में आयोजित रामलीला में कई सालों से राजा दशरथ का किरदार निभा रहे हैं. हल्द्वानी के ऊंचापुल में चल रही रामलीला में 47 सालों से निभा रहे हैं, दशरथ के किरदार में बंशीधर भगत को पहचानना आसान नहीं लगता. वह किसी मंझे हुए कलाकार की तरह राजा दशरथ के जीवन के सभी उतार-चढ़ावों को जीवंत कर देते हैं.
20 साल की उम्र से शुरू किया ये सफर
वैसे राजनीति की तरह ही बंशीधर भगत के लिए रामलीला का मंच भी नया नहीं है. वह पिछले 50 सालों से अलग-अलग जगह की रामलीलाओं में मंचन करते आ रहे है. अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं, वही राजनीति और कलाकार के रूप में लोगों के पास जाना कोई आसान कार्य नहीं जब बंसीधर भगत से पूछा तो उन्होंने कहा कि रंगमंच मेरा बचपन का शौक है. जब मैं 20 साल का था तब से मैंने नाटकों में कार्य किया. 22 वर्ष की आयु में मैने रामलीला में पाठ खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अंगद और परशुराम का भी पाठ खेल चुके है.
दूर-दूर से लोग अपने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बंसीधर भगत को दशरथ के किरदार के रूप में देखने आते हैं.. वही रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट बंशीधर भगत को दशरथ के रूप में देखने हल्द्वानी के उंचापुल में चल रही रामलीला का आनन्द लेने के लिए पहुंचे. दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि राजनीति में बंशीधर भगत में मेरे गुरु हैं और गुरु से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है और जिस तरह से रामलीला में वह दशरथ के किरदार को निभा रहे हैं वो वाकई सराहनीय है.
यह भी पढ़ें:-