Haldwani News: हल्द्वानी (Haldwani) के महिला चिकित्सक अस्पताल (Women Care Hospital)में आए दिन महिलाओं को डॉक्टरों की कमी के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गर्भवती महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल में सुबह 8 बजे से लग जाती है. वहीं अस्पताल में परिजनों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है और उन्हें करीब एक से डेढ़ घंटे का डॉक्टर को दिखाने के लिए इंतजार करना पड़ता है.


गर्भवती महिलाओं को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना 


बता दें कि महिला अस्पताल में काफी लंबे समय से डॉक्टरों की कमी चल रही है जिस वजह से गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में आई गर्भवती महिला हिमानी का कहना है कि उन्हें लंबी लाइन लगाकर डॉक्टर को दिखाने की बारी आती है करीब 2 घंटे का इंतजार करने के बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया.


Champawat Bypoll: चंपावत उपचुनाव को लेकर रुद्रपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, इन मुद्दों पर सरकार को घेरा


डॉक्टरों की कमी के चलते हो रही परेशानी 


वहीं महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सक अधीक्षक उषा जंगपांगी ने भी माना कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है जिस कारण गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर को दिखाने के लिए समय लग जाता. उषा जंगपांगी का कहना अस्पताल में डॉक्टर की कमी काफी स्पेशलिस्ट अटैच हो गए हैं जिसके चलते डॉक्टरों की कमी है वर्तमान में 3 ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर है. साथ ही उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी  और रेडियोलॉजी विभाग में डॉक्टरों की कमी है.


Champawat News: हरीश रावत ने चंपावत में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, सीएम पर लगाया काम नहीं करने का आरोप