Haldwani News: हल्द्वानी में चोरों का गजब कारनामा, नहीं मिला घर में सोना तो लिख संदेश, पुलिस जांच में जुटी
Uttarakhand News: हल्द्वानी में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया है. घर मे घुसे चोरों ने नकदी समेत चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोर सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़ ले गए.
Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. चोरी के इरादे से रिटायर बैंक कर्मी के घर में घुसे चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा तो चोर एक संदेश लिख कर चले गए. चोरो ने तिजोरी पर लिखा, 'चोरी तो की पर सोना नहीं मिला, मिला माफ करना.' हल्द्वानी पुलिस अब इस अजीबो-गरीब मामले की पड़ताल शुरु कर दी है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.
चोरों ने स्केच पेन से अलमारी व ड्रेसिंग टेबल पर लिखा की माफ कर देना. ऐसे चोर आपने शायद ही देखे हों लेकिन ये सच है हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों ने जिस सेवानिवृत्त बैंक कर्मी का घर खंगाला लेकिन जब चोरों के हाथ सोने के जेवरात नहीं लगें तो चोरों ने इससे परेशान होकर ऐसी हरकतें की जिससे हर किसी को उन पर हंसी आ रही है. चोरो ने चोरी करने के बाद घर की अलमारी व ड्रेसिंग टेबल पर लिखकर अपना जुर्म भी कबूल किया है चोरों ने स्केच पेन से लिखा है कि चोरी तो की पर सोना नहीं मिला, माफ करना चोरी के लिए. घर से 60 हजार नकद व चांदी के आभूषण चोर ले गए है. अब पुलिस ने इन चोरों की तलाश शुरू कर दी है,
परिवार के साथ घूमने गया था फरियादी
फरियादी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने पुलिस को बताया कि वह नैनीताल बैंक से विशेष सहायक पद से सेवानिवृत्त हैं, उसके दो बच्चे घर से बाहर नौकरी करते हैं,घर पर पति-पत्नी रहते हैं. कुछ दिन पहले उसके दोनों बेटे घर आए और पहाड़ घूमने की इच्छा जताई. इस पर प्रकाश पूरे परिवार समेत 11 अप्रैल को पिथौरागढ़ चले गए 13 अप्रैल की सुबह नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि घर में चोरी हो गई है. उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्ते के साढू को घर भेजा तो मुख्य गेट का ताला टूटा था. अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. अलमारी के दरवाजे खुले थे.
रिश्तेदार की सूचना पर वह वापस हल्द्वानी पहुंचे. चोरों की करतूत देखकर हैरान रह गए. चोरों ने घर को खंगालने के बाद अलमारी व ड्रेसिंग टेबल पर स्केच पेन से लिखा था कि चोरी तो की है पर सोना नहीं मिला माफ करना. माफ करने वाली बात दो अलमारी में लिखी गई है. प्रकाश के अनुसार चोर घर से 60 हजार रुपये व चांदी के आभूषण लेकर फरार हैं. थानाध्यक्ष पंकज जोशी का कहना है कि घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. चोरों की तलाश की जा रही है.
डीवीआर उखाड़ ले गए चोर
घर में चोरी करने वाले आरोपित शातिर हैं. उन्हें पता था कि घर में सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. जिससे वह पकड़ में आ सकते है. इसलिए सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर भी अपने संग ले गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद ले रही है लेकिन चोरों के इस अंदाज से सभी हैरत में है फिलहाल पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेें: Chardham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें- किन तरीकों से करा सकते हैं पंजीकरण