Haldwani News: पीएम मोदी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बने रेस्क्यू सेंटर और टाइगर सफारी का कर सकते हैं उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत
Haldwani News: 30 दिसंबर को पीएम मोदी अपने हल्द्वानी दौरे के दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बने रेस्क्यू सेंटर और पाखरों जॉन में बनी टाइगर सफारी का उद्घाटन कर सकते हैं.
Haldwani News: 30 दिसंबर को पीएम मोदी अपने हल्द्वानी दौरे के दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बने रेस्क्यू सेंटर और पाखरों जॉन में बनी टाइगर सफारी का उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि अभी तक प्रदेश भाजपा कमेटी ने पीएम मोदी के रामनगर आगमन की अभी कोई घोषणा नहीं की है. बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी ने ढेला में रेस्क्यू सेंटर और पाखरों में टाइगर सफारी की घोषणा की थी.
टाइगर सफारी का काम शुरू होगा
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि रेस्क्यू सेंटर और पाखरों टाइगर सफारी जोन के एक फेस का काम पूरा हो चुका है. शासन को दोनों जोनों को शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. शासन की अनुमति मिलते ही दोनों जोनों में टाइगर सफारी का काम शुरू कर दिया जाएगा.
बंद जिप्सी से बाघ देखेंगे
राहुल कुमार ने बताया कि पाखरों टाइगर सफारी जोन में बाघ के बाड़े तैयार किए गए हैं, जिनमें पर्यटक बंद जिप्सी से बाघों के बाड़े में प्रवेश करेंगे और बाघ का आसानी से दीदार कर सकेंगे. इसके लिए जोन बनकर तैयार हो चुका है. उन्होंने बताया कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ढेला जोन में बनाए गए रेस्क्यू सेंटर में अब तक पहले फेस का काम पूरा हो चुका है. जिसमें 20 गुलदार, 10 बाघ और दो हाथी के इलाज और रहने की सुविधा की गई है.
रेस्क्यू सेंटर बनकर तैयार
साथ ही रेसक्यू सेंटर में सभी वन्यजीवों का इलाज भी हो सकेगा. आपको बता दें 2019-20 के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का दौरा किया था उन्होंने अपने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के प्रवास के दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जानवरों के इलाज के लिए एक रेस्क्यू सेंटर की घोषणा की थी जो कि बनकर तैयार हो चुका है. उन्होंने पर्यटक ओके बाबू के दीदार के लिए कालागढ़ क्षेत्र के पाखरो में एक टाइगर सफारी की भी घोषणा की थी.
पीएम हल्द्वानी में कर सकते हैं जनसभा
इन दोनों ही घोषणाओं पर काम काफी तेजी से हुआ और दोनों ही घोषणा अब पूरी हो चुकी है. आशा जताई जा रही है कि 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊ के हल्द्वानी में एक बड़ी जनसभा करने वाले हैं और उसके बाद वे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बने रेस्क्यू सेंटर और टाइगर सफारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री के द्वारा हो सकता है. आशा जताई जा रही है कि इसके लिए पार्क प्रशासन पूरी तरह तैयार है और इंतजार कर रहा है कि सरकार की ओर से इस बाबत कोई ऑफिशल जानकारियां हो ताकि इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं.
बता दें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इससे पहले किसी भी प्रकार का रेस्क्यू सेंटर मौजूद नहीं था. जिससे यहां घायल होने वाले जानवरों को इलाज के लिए अन्य जगहों पर भेजा जाता था. इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू सेंटर की घोषणा कर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के साथ-साथ आसपास के तमाम फर्स्ट डिवीजन के जानवरों के लिए भी एक बड़ी सहूलियत दी थी. अब यहां10 बाघ, 20 लेपर्ड और दो हाथियों का इलाज एक साथ हो सकता है.
साथ ही तमाम वन्यजीव प्राणियों का भी यहां उन्नत तकनीक से इलाज हो सकेगा जिसके लिए एक विशाल वेटरनरी हॉस्पिटल भी बनाया गया है. पाखरो जोन में अफ्रीकन लायन सफारी की तर्ज पर टाइगर सफारी तैयार की गई है जिसमें केवल बाघ को देखने वाले पर्यटकों के लिए एक रोमांचित करने वाला बाड़ा तैयार किया गया है. इसमें बाघ खुले में रहेगा और पर्यटक एक पिंजरे नुमा गाड़ी में अंदर प्रवेश करेंगे और बाघ को काफी करीब से देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अमेठी में राहुल, प्रियंका की पदयात्रा पर स्मृति ईरानी का तंज, जानिए क्या कहा
Delhi Weather: दिल्ली में सर्दी ने कंपाया, जानिए तापमान के बारे में और मौसम विभाग ने क्या कहा