Haldwani Crime News: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है. जहां एक मामले में पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने अवैध स्मैक को बरामद किया है. पुलिस ने दूसरे मामले में भी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पहले मामले में हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी के पास पुलिस ने एक किलो चरस बरामद की है. इसके साथ दो तस्करों को भी पकड़ा गया है. दोनों आरोपी हल्द्वानी जनपद के रहने वाले हैं, पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जब इनकी धरपकड़ की तो चैकिंग के दौरान इनके पास से पुलिस को एक किलो अवैध चरस बरामद हुई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये कि तरह अपना धंधा चलाते थे. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
दूसरा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस ने गौला पुल के पास से 218 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों तस्कर जनपद बरेली के रहने वाले हैं. पुलिस को दोनों के पास से घटना के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, दोनों के खिलाफ संबंधित धारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया दोनों ही मामलों में पुलिस की टीम को सूचना मिली थी, इसके बाद दोनों थाना क्षेत्र के पुलिस और एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर चरस और स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है.