Uttarakhand News: हल्द्वानी (Haldwani) में एक पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या (Murder) मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि लूटपाट के इरादे से महिला की हत्या की गई है. 3 नवंबर को पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
लूटपाट के बाद फरार हो गया था आरोपी भूरा
आरोपी की पहचान किच्छा के रहने वाले अशरफ ऊर्फ भूरा के रूप में हुई है. इसी ने मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी में रहने वाले शंकर बिष्ट की पत्नी की उनके घर में हत्या कर दी थी और फिर लूटपाट कर फरार हो गया था. पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के कारण विभाग पर जांच का काफी दबाव था. नैनीताल के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की टीमें मामले की जांच में लगाई गई थीं और आखिरकार चार दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घर के मालिक को पहले से जानता था आरोपी
डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने बताया कि अशरफ उर्फ भूरा शंकर बिष्ट के घर में पहले वेल्डिंग का काम कर चुका है इसलिए लूट की योजना बनाकर 3 नवंबर की सुबह 11:30 बजे उनके घर में घुस गया. उसने ग्राउंड फ्लोर और ऊपर की मंजिल में लूटपाट की. बताया जा रहा है कि ममता बिष्ट उसे अच्छे से जानती थी इसलिए घर आने दिया लेकिन उसने मौके का फायदा उठाकर न केवल लूटपाट की बल्कि ममता की हत्या भी कर दी. पुलिस ने बताया कि भूरा सोने के गहने चुराकर फरार हो गया. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें -