Kumaon Prepaid Taxi Booth: हल्द्वानी (Haldwani) के काठगोदाम (Kathgodam) रेलवे स्टेशन में पुलिस ने यात्रा सीजन को देखते हुए प्रीपेड टैक्सी बूथ की शुरुआत की है. कुमाऊं के पहले प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारंभ यहां के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने किया है. बता दें कि काठगोदाम कुमाऊं का सबसे अंतिम रेलवे स्टेशन है. यहां से यात्री टैक्सी के माध्यम से पहाड़ों के विभिन्न पर्यटक स्थलों के दर्शन में जाते हैं.
यात्रियों के लिए शुरू किया गया प्रीपेड टैक्सी बूथ
वहीं अब पर्यटकों को सही जानकारी देने और किराए को लेकर मूल्य निर्धारण सहित उनकी सुरक्षा के लिए के लिए पुलिस ने प्रीपेड टैक्सी बूथ की शुरुआत की है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रीपेड टैक्सी बूथ से यहां आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी. इसका प्रीपेड टैक्सी बूथ को शुरू करने का उद्देश्य सभी पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा करवाना भी है.
मनमाना किराया वसूलने वाले चालकों पर होगी कार्रवाई
वहीं डीआईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा सीजन में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए इस प्रीपेड टैक्सी बूथ की शुरुआत की गई है. जहां से यात्रियों के लिए टैक्सियों के रेट निर्धारण से लेकर उनको पर्यटक स्थलों की जानकारी सहित हर तरह की मदद के लिए यहां पर व्यवस्थाएं की गई है, उन्होंने कहा कि मनमाना किराया वसूलने वाले टैक्सी चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
Ghaziabad News: भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद की तत्कालीन DM सस्पेंड