Haldwani Road Accident: हल्द्वानी में होली के त्यौहार मातम में बदल गया, जब हल्द्वानी के नैनीताल रोड़ पर एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है. नैनीताल रोड पर दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार नैनीताल रोड के पास सड़क किनारे नगर निगम के लोहे के बने कूड़े दान वाले बॉक्स से जा टकरा गई. इसके बाद कार टक्कर लड़ने से गाड़ी पलट गई. 


वहीं इस दौरान मॉर्निंग वॉक को जा रहे हैं, दो लोगों को भी कार ने अपनी चपेट मेने लिया. जिसमें दोनो मॉर्निंग करने वाले लोगों सहित कार में बैठे एक व्यक्ति की भी मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरी घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं अन्य चार लोग जो कार में बैठे थे. वह गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह 3:35 बजे की बतायी जा रही है. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी के 7 विधायक लड़ रहे लोकसभा चुनाव, सपा के साथ BJP और RLD ने भी जताया भरोसा


नैनीताल के ओर जा रही गाड़ी
ये तेज रफ्तार कार दिल्ली नंबर की थी. बताया जाता है कि ये कार नैनीताल रोड की ओर जा रही थी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया है. वहीं तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे हादसे की जांच की जा रही है. एसएसपी नैनीताल का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.


जबकि मारने वाले लोगों का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट करने के लिए शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है. मगर कुछ लोग तेज रफ्तार से अपना और दूसरों का बड़ा नुकसान कर देते है. इस घटना में कार की रफ्तार तेज थी जिस कारण ये हादसा हुआ है. गाड़ी की रफ्तार अगर नियंत्रित होती तो शायद ये हादसा न हुआ होता गहरा किन कारणों से हुई फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.