Haldwani News: सोमवार को पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के चलते हलद्वानी (Haldwani) में सूखी नदी में अचानक पानी आ गया, जिससे यहां के विजयपुर गांव का संपर्क कट गया. नदी में अचानक पानी आ जाने की वजह से स्कूल पढ़ने गए इस गांव के बच्चे दूसरी तरफ ही फंस गए. नदी के तेज बहाव के चलते बच्चे घंटों तक दूसरी तरफ ही इंतजार करते रहे, जिसके बाद जब पानी कम हुआ तो स्थानी लोग इन बच्चों को कंधों पर बिठाकर नदी को पार करके लाए. इस दौरान सभी की सांसे अटकी रहीं. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
हल्द्वानी से महज 7 किलोमीटर दूरी पर विजयपुर गांव है जो ब्रिटिश कालीन गांव के नाम से जाना जाता है. ग्रामीण कई दशकों से यहां से गुजरने वाली सूखी नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन नदी के ऊपर अभी तक पुल नहीं बन पाया है. बरसात के दिनों में इस नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, ऐसे में कई बार इस गांव का संपर्क शहर से टूट जाता है. जिसकी वजह से लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है.
जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं बच्चे
बरसात के दिनों में सूखी नदी को पार करने के दौरान यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं, बावजूद इसके लोगों को मजबूरी में जान जोखिम में डालकर इस नदी को पार करना पड़ता है. सिर्फ ग्रामीण ही नहीं बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए इस रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, जो बेहद खतरनाक हो सकता है. वहीं प्रशासन का कहना है कि 2 या 3 घंटे की तेज बारिश के चलते सूखी नदी अचानक से आ जाती है और इसमें तेज पानी आने से स्थिति खराब हो जाती है हमने लोगों से कई बार कहा है कि नदी में पानी का स्तर देखकर उसे पार करें लेकिन लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं.
कोई प्रशासनिक कर्मचारी तैनात नहीं
उप जिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि लोगों से आगाह किया गया है कि नदी में पानी आने के दौरान नदी को पार ना करें इसके अलावा स्थानीय थाने को भी लिखित सूचना दी गई है कि जिस समय नदी में पानी आ रहा हो उस समय वहां पर फोर्स को तैनात रखा जाए और गांव वालों को नदी पार करने से रोका जाए. पुलिस अधिकारी चाहे कुछ कहें, लेकिन हकीकत इससे परे हैं. आलम ये है कि नदी में पानी आने के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से यहां किसी की तैनाती नहीं होती.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'धर्म धमकी नहीं होता..,' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया सीएम योगी पर पलटवार, जानें- क्या कहा?