Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद यहां 10 तारीख को परिणाम आना है. ईवीएम (EVM)के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि जो खबरें आ रही हैं उससे यह प्रतीत होता है कि अलीगढ़ के ताले हैं जो स्ट्रांग रूम में लगवाए हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की जो स्थिति है वह निश्चित तौर पर पराजय की है, इसलिए हार के डर से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की संभावना भी है. ईवीएम मशीन के साथ मतपत्र को भी बदला जा सकता है.


कांग्रेस ईवीएम पर रखेगी नजर- हरीश रावत
हरीश रावत ने कहा कि यह नई बात नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है क्योंकि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बदला भी जा सकता है. ईवीएम पर कांग्रेस अपनी नजर बनाए रखेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने जिलों के जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं.


सीएम कैंडिडेट पर क्या कहा
बीते दिन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के सीएम के सवाल पर हरीश रावत के कहा कि जो प्रीतम सिंह कह रहे हैं वह सही है. बयान पर उन्होंने कहा था कि प्रदेश में सीएम कैंडिडेट का फैसला केवल राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा जिसका आज हरीश रावत ने भी समर्थन किया है. हरीश रावत ने कहा कि कल वो पंजाब के लिए निकलेंगे जहां कई सभाएं करेंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सीएम योगी बोले- देश का स्वर्ग बनने जा रहा है बुंदेलखंड, बाहर के लोग यहां नौकरी लेने आएंगे


मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का एलान- इन किसानों के खाते में पैसा डालेगी राज्य सरकार