उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में करारी शिकस्त मिलने के बाद भी कांग्रेस पार्टी (Uttarakhand Congress) में अब भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हल्द्वानी (Haldwani)  के कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में रविवार को नव संकल्प कार्यशाला के दौरान जमकर हंगामा हो गया. कार्यशाला में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridayesh) सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे. बैठक के दौरान जैसे ही मंच से कांग्रेस को मजबूत करने की बात उठी तभी कांग्रेस से निष्कासित कार्यकर्ता उवैस रजा अपने समर्थकों के साथ बैठक में आ गया. इसे लेकर कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने नाराजगी जताई . 


जमकर हुई गाली गलौज
उवैस राजा समर्थक कांग्रेस से निष्कासन पर भड़के हुए थे. इस दौरान तमाम पार्टी कार्यकर्ता उवैश रजा और उनके साथ आए लोगों को समझाने में लगे रहे लेकिन वे शांत नहीं हुए. इस दौरान जमकर गाली गलौज हुई और उवैस रजा के साथ आए लोगों ने कुर्सियां तक फेंक दीं, जिससे कांग्रेस की नव संकल्प कार्यशाला हंगामे में तब्दील हो गयी. कांग्रेस के कई नेता हंगामे को शांत कराते नजर आए. हालांकि बैठक की शुरुआत में ही हंगामा होने से कांग्रेस पदाधिकारियों के चेहरे उतर गए. इधर कांग्रेस की बैठक में हंगामा शहर भर में चर्चा का केंद्र बना रहा.


Bulldozer एक्शन पर Mayawati ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- निर्दोषों के घर ढहाए जा रहे


कांग्रेस विधायक ने क्या कहा
हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, एक व्यक्ति जिसको महानगर कांग्रेस, जिला कांग्रेस ने निष्कासित किया है वो कैसे चिंतन शिविर में आ सकता है. अनुशासन में तो रहना ही पड़ेगा. हर परिस्थिति में कांग्रेस के सच्चे सिपाही को हमारा नमन और प्रणाम है लेकिन जिसने बुरी परिस्थिति में कांग्रेसी बनने का ढोंग किया और खुलेआम कांग्रेस पार्टी का विरोध किया, ऐसे व्यक्ति के लिए ना कांग्रेस के मंथन शिविर में जगह है ना चिंतन में जगह है और ना किसी कांग्रेस के प्रांगण और समारोह में जगह है.


UP Violence: यूपी के इन 3 शहरों में चला बुलडोजर, जानिए किन आरोपियों के घर को किया गया जमींदोज