Haldwani News: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हल्द्वानी के राजकीय महिला अस्पताल में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने 300 ऑक्सीजन सिलेंडर और 70 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का भी विधिवत लोकार्पण किया. राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर बच्चों और महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है जिसको देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के प्रत्येक अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट से जोड़ दिया है
सभी बेड ऑक्सीजन से जोड़ने के लिए 20 लाख
मंत्री ने कहा कि राजकीय महिला अस्पताल में प्रत्येक बेड को ऑक्सीजन से जुड़ने के लिए 20 लाख की राशि जारी करने का निर्णय लिया है जिसको लेकर उन्होंने नैनीताल जिले की सीएमओ को आदेशित कर दिया है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि हल्द्वानी और उसके आस पास की जगहों में कोरोना के मामले जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं उससे मरीजों को किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उसके लिए महिला अस्पताल हल्द्वानी में 300 ऑक्सीजन सिलेंडर की खेंप दी गई है ताकि शहर वासियों और यहां के अन्य अस्पतालों को आसानी से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हो सकें.
ये भी पढ़ें: