Haldwani Violence Update: उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में आज गुरुवार (15 फरवरी) को पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही अब गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या कुल 42 पहुंच गई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए उपद्रवियों में 22 वर्षीय मौहम्मद इस्तकार उर्फ जब्बा, 29 वर्षीय शरीफ उर्फ पाचा, 21 वर्षीय आदी खान, 30 वर्षीय मौहम्मद आसिफ, 33 वर्षीय हुकुम रजा को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इस हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है.
हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ऐसे में पुलिस ने उसके विदेश भागने की आशंका के चलते लुक आउट नोटिस जारी किया है. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीती आठ फरवरी की शाम अतिक्रमण हटाते वक्त बनभूलपुरा के कुछ उपद्रवियों ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, पत्रकार और तमाशबीनों पर हमला किया था. उपद्रवियों ने पत्थर, पेट्रोल बम, लाठी डंडों के साथ अवैध असलहों से सभी लोगों पर फायर किया था. प्रशासन ने हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाकर उपद्रवियों को 'शूट एट साइट' के आदेश जारी किए थे. पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की और अब तक कुल 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आज गुरुवार को 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या अब 42 हो गई.
कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए दी ढील
बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को एक अवैध मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त करने को लेकर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. वहीं इस हिंसा के सात दिन बाद हल्द्वानी प्रशासन ने सात दिन बाद आज गुरुवार को को बनभूलपुरा शहर में कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए ढील दी. जिसे लेकर नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह द्वारा एक आदेश जारी किया गया. जिसके आदेशानुसार गौजाजाली, रेलवे बाजार और एफसीआई गोदाम इलाके में कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ढील दी जाएगी.
UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर पल्लवी पटेल का पलटवार, कहा- 'विश्वासघात हमारे खून में नहीं'