Haldwani Violence News: हल्द्वानी हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट, डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया बड़ा फैसला
उत्तराखंड स्थित हल्द्वानी में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट है. यूपी के डीजीप प्रशांत कुमार ने पुलिस को निर्देश किए हैं.
![Haldwani Violence News: हल्द्वानी हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट, डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया बड़ा फैसला Haldwani violence Alert issued in the uttar pradesh after the violence in Haldwani Haldwani Violence News: हल्द्वानी हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट, डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/4efd1c3b6d6e4d9acf80a9d4d745d7fb1707459877741369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haldwani News: उत्तराखंड स्थित हल्द्वामी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में भी पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. यूपी पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में हिंसा के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड की सीमा से सटे हुए जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
डीजीपी के इस आदेश के अनुपालन स्वरूप कानपुर में भी अलर्ट है. जुमे की नमाज पर पुलिस फोर्स और बड़े अधिकारी सड़कों पर हैं. सभी डीसीपी, एसीपी अपने अपने जोन व क्षेत्र में पैदल मार्च कर रहे हैं. पूरे शहर सहित सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी ये जानकारी
हल्द्वानी हिंसा के बाद यूपी में सुरक्षा व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'सब व्यवस्थित है चाक चौबंद है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हर स्थिति के लिए हम तैयारी हैं.'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'ये चिंताजनक है लेकिन उत्तराखंड सरकार और वहां की पुलिस प्रशासन स्थिति को संभाल लेगा और जो दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'
उत्तराखंड के सीएम ने की समीक्षा
दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध निर्माण को हटाए जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त करवाई करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी नैनीताल से निरंतर समन्वय बनाकर रखें.
उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)