(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haldwani Violence: हल्द्वानी में अवैध मदरसे वाली जगह पर बनेगा पुलिस स्टेशन, सीएम धामी ने किया एलान
Haldwani Violence Update: हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की राज्य की महिलाओं की सभी आकक्षाओं को हम पूरी ताकत से पूरा करेंगे. उन्होंने कहा की नारी शक्ति समाज की रीढ़ है.
Haldwani Violence News: हरिद्वार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें हल्द्वानी घटना की काफी निंदा करते हुऐ कहा की बनभूलपुरा में जिस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है उस स्थान पर जल्द ही पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार (12 फरवरी) को हरिद्वार में केंद्र सरकार के नारी वंदन अधिनियम के प्रति आभार जताने के लिए नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस महोत्सव मे पंहुची भारी भीड़ नें हरिद्वार मे हुऐ अब तक के कार्यक्रमों और रैलियों का रिकार्ड तोड़ दिया.
सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "बनभूलपुरा,हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा. उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है.
बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 12, 2024
उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/kUQsHCCpeq
नारी शक्ति महोत्सव में पंहुचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी भीड़ देखकर गदगद नजर आए. इस महोत्सव मे हजारों की संख्या मे महिलाएं शामिल थीं. मुख्यमंत्री धामी ने महोत्सव में शामिल महिलाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. वहीं महिलाओ नें समान नागरिक संहिता कानून बनाए जाने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया. समान नागरिक संहिंता को लेकर महिलाओ में जबरदस्त जोश दिखाई दिया.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा की राज्य की महिलाओं की सभी आकक्षाओं को हम पूरी ताकत से पूरा करेंगे. उन्होंने कहा की नारी शक्ति समाज की रीढ़ है और राज्य के निर्माण मे नारी शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने का कहा की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार ने एक दर्जन से अधिक योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने कहा की महिलाओ की अपने घर के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण में भी अहम भूमिका है. सीएम धामी ने समान नागरिक कानून का जिक्र करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया है उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से निकली समान नागरिक संहिता की गंगा पूरे देश को सिंचित करेगी. उन्होंने अन्य राज्यों से भी समान नागरिक संहिता को लागू करने की मांग की.
Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, चिल्ला-डीएनडी बॉर्डर पर CCTV से रहेगी नजर