Haldwani Violence Update: हल्द्वानी दंगे के आरोपी पिता और पुत्र 8 फरवरी से फरार हैं. अब्दुल मलिक और बेटा अब्दुल मुहीद अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. दोनों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड, हरियाा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मुंबई में दबिश दी जा रही है. उत्तराखंड पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. शुक्रवार को भगोड़ा घोषित कर पुलिस ने दोनों का घर कुर्क कर लिया. ढोल नगाड़े बजाकर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की. दोनों के घरों से सामान निकालकर पुलिस ने जब्त कर लिया. घर के दरवाजे और खिड़कियों तक को तोड़ डाला गया. 8 फरवरी को हल्द्वानी हिंसा में छह लोगों की मौत हुई थी. दर्जनों सरकारी कर्मचारी घायल हुए थे. सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया था. अनुमान के मुताबिक 2 करोड़ 44 लाख की संपत्ति जलकर राख हुई थी. हल्द्वानी के रहने वाले अब्दुल मलिक को हिंसा मुख्य आरोपी बनाया गया था.


हिंसा के मास्टरमाइंड का घर कुर्क


अब्दुल मलिक के साथ बेटे को भी पुलिस 8 फरवरी से तलाश कर रही है. अभी तक दोनों उत्तराखंड पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. ऐसे में पुलिस ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया. दोनों के साथ अन्य सात लोगों को भी पुलिस ने वांटेड की लिस्ट में डाला है. फरार नौ उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए हैं. भारी दल बल के साथ पुलिस कार्रवाई करने पहुंची. कुर्की की कार्रवाई से पहले ढोल नगाड़े बजाकर लोगों को सूचित किया गया. पिता पुत्र के घर से सामान निकालकर पुलिस ने जब्त कर लिया. घर के दरवाजे और खिड़कियों को निकाल लिया. अब्दुल मलिक और बेटे की तलाशी के साथ संपत्तियों को भी पुलिस खंगालने में जुटी है.


संपत्तियों पर आगे भी होगी कार्रवाई


संपत्तियों का डाटा मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि उत्तराखंड में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी पिता-पुत्र को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की है. पुलिस की टीम लगातार अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही है. शातिर आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहे हैं. पुलिस ने फरार उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए हैं. पोस्टर को हल्द्वानी के अलावा प्रदेश भर में लगाया जाएगा. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. आज अब्दुल मलिक और बेटे के घरों को कुर्क लिया गया है. कुर्की की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. 


Lok Sabha Election 2024: देवरिया सीट पर बीजेपी किस पर लगाएगी दांव, किसका कटेगा पत्ता, जानें पूरा समीकरण