Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी नहीं हुआ गिरफ्तार, एसएसपी ने दी अहम जानकारी
Haldwani Violence Update: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि 25 आरोपियों से अलग-अलग जगहों से 7 तमंचे बरामद किए हैं. अब तक घटना के बाद कुल 30 लोग गिरफ्तार हुए हैं और घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
Haldwani Violence News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में तीन दिन पहले हिंसा भड़काने के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की खबरें सामने आईं थी. हालांकि अब एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ कर दिया है कि हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी पुलिस की पकड़ से दूर है और वह अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है. इसके साथ ही एसएसपी नैनीताल ने कहा है कि इस घटना में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और पिछले 24 घंटे में 25 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
वहीं एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि 25 आरोपियों से अलग-अलग जगहों से 7 तमंचे बरामद किए गए हैं. अब तक घटना के बाद कुल 30 लोग गिरफ्तार हुए हैं और घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है. हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है, पुलिस टीम गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से सरकारी असलहे भी बरामद किए गए हैं, थाने से असलहे और गोलियां लूटकर दंगाई ले गए थे.
वहीं हल्द्वानी हिंसा के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम धानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है-"हल्द्वानी में हुई घटना में शामिल उपद्रवियों और अराजक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है. सभी दंगाइयों को एक-एक करके गिरफ्तार किया जा रहा है. जो भी प्रदेश में अवैध अतिक्रमण है उस पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी, इस अभियान को रोका नहीं जाएगा."
बता दें कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में स्थित 'मलिक का बगीचा' बने अवैध मदरसा और नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण के दौरान प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों की भीड़ ने हमला किया था. इस दौरान भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने छतों से पथराव किया, इसके साथ ही वहां मौजूद अराजक तत्वों ने पेट्रोल बम फेंक कर वाहनों में आग लगाई. इतना ही नहीं बेकाबू भीड़ ने इलाके में आगजनी करते हुए कई वाहनों को फूंक दिया था.