Haldwani News: इन दिनों सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है. कोई खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आता तो कोई ऐसी जगह वीडियो बनाने की कोशिश करता है, जिससे उनकी जान तक दांव पर लग जाती है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी में देखने को मिला, जहां एक 24 साल की महिला को रील बनाना भारी पड़ गया और वो नदी की तेज धार में बह गई, इस हादसे में महिला की मौत हो गई है.   


ये मामला हल्द्वानी शहर के काठगोदाम क्षेत्र का है, जहां काठगोदाम के बैराज से आगे एक रेलवे लाइन की ओर जाने वाली नगर के किनारे एक महिला गोला नदी के किनारे रील बना रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई और पानी में बहती चली गई. महिला की उम्र 24 साल बताई जा रही है. 


रील बनाने के चक्कर में गई


मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए बताया जाता है महिला वहां पर रील बना रही थी तभी अचानक उसका पैर फैसला और पानी के तेज बहाव में महिला बहने लगी. स्थानीय लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन महिला बच नहीं पाई. जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई. 


सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए. महिला की खोजबीन की गई बहुत प्रयास किया गया लेकिन काफी देर तक महिला का शव नहीं मिल पाया. फिर देर रात शीश महल के पास महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


पुलिस के मुताबिक मृतका अपने किसी रिश्तेदार के पास काठगोदाम क्षेत्र में आई हुई थी, लेकिन इस दौरान उसके साथ ये हादसा हो गया. 


UP New Vidhansabha: नई संसद की तर्ज पर अब यूपी में भी बनेगा नया विधानभवन, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान