यूपी: मथुरा में आधा दर्जन न्यायिक अधिकारी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, आज बंद रहेंगे सभी कोर्ट
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में तकरीबन आधा दर्जन न्यायिक अधिकारियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिला जज ने मंगलवार को जनपद के सभी कोर्ट बंद रखने के आदेश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में तकरीबन आधा दर्जन न्यायिक अधिकारियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिला जज ने मंगलवार को जनपद के सभी कोर्ट बंद रखने के आदेश दिए हैं. चूंकि अगले दिन बुधवार को आंबेडकर जयंती के चलते अवकाश रहेगा, इसलिए सभी कोर्ट पुनः 15 अप्रैल को ही खुलेंगे. गौरतलब है कि मथुरा में इन दिनों कोरोना वायरस तेज रफ्तार से फैल रहा है. एक सप्ताह से ज्यादा समय से जनपद में प्रतिदिन सौ से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को तो यह आंकड़ा पौने दो सौ के करीब पहुंच गया था, वहीं सोमवार को 129 नए मामले सामने आये.
इसी के चलते श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित ठा. केशवदेव प्रकरण की सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि अब अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की गई है. इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र ने कई न्यायिक अधिकारियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने के कारण 13 अप्रैल को कोर्ट बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिसके कारण जनपद स्तरीय एवं छाता तहसील स्थित सभी कोर्ट मंगलवार को बंद रहेंगे.
सीएम योगी ने सख्त दिशा-निर्देश किए जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में फैले कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने सोमवार को टीम 11 की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह न तो तालाबंदी करेंगे और न ही लोगों को दुख में मरने देंगे. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि राज्य में मरीजों के लिए अस्पताल के बेड की कमी नहीं हो. मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड की स्थिति का प्रबंधन करने के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को संभालने का सुझाव दिया. टेस्टिंग, ट्रेसिंग और उपचार पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, "यदि आवश्यक हो, तो कमियों को दूर करने के लिए निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों पर नियंत्रण रखें." उन्होंने आगे कहा, "हमारी प्राथमिकता कोविड के प्रसार को रोकने के लिए एक प्रभावी रणनीति का क्रियान्वयन करना है. हमें पूरी तैयारी के साथ महामारी का जोरदार मुकाबला करना होगा, क्योंकि इस लड़ाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है."
ये भी पढ़ें :-
चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में आज आए कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले
कोरोना का कहर, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव