अलीगढ़, एबीपी गंगा। होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। त्योहार के दिन शांति में किसी तरह का कोई खलल ना पड़े इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है। अलीगढ़ में अब्दुल करीम चौराहे पर एक मस्जिद को पर्दों से ढक दिया गया है। अब्दुल करीम चौराहा शहर के व्यस्ततम मुख्य बाजार का चौराहा है और अतिसंवेदनशील इलाका है। लिहाजा यहां पुलिस की तैनाती रहती है। त्योहार के मौके पर तो यहां पर काफी तादाद में फोर्स को तैनात किया जाता है। बतादें कि सीएए और एनआरसी के विरोध के चलते अलीगढ़ में भी बवाल हुआ था। लिहाजा पुलिस कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती है।
मस्जिद को लेकर पहले हो चुकी हैं झड़पें
बतादें कि मस्जिद को इसीलिए ढका गया है कि जिससे होली के दौरान उस पर रंग या गुलाल की कोई छींट ना पड़े। क्योंकि ऐसा पहले कई बार हुआ है जब होली के मौके पर यहां दो समुदायों के बीच झड़प हुई है। यही वजह है कि प्रशासन ने रात में ही मस्जिद को ढकवा दिया।
अलीगढ़ के एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि लगातार आरएएफ व लोकल पुलिस संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि शराब पीकर कोई भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन ना करें। होली का त्योहार कुशलता पूर्वक मन सके। मस्जिद को ढकने के सवाल पर कहा कि देखिए कोतवाली क्षेत्र में सब्जी मंडी पर हलवाईआ मस्जिद है जिसे ढका जाता है। एक ट्रेंड है जो फॉलो किया जाता है, क्योंकि सेंसेटिव एरिया है और दोनों पक्ष के लोग इसमें सहयोग करते हैं जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।