Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में विजयादशमी के दिन मूर्ति विसर्जन यात्रा में पटाखे छुड़ाने को लेकर दो पक्षों में जम कर विवाद हो गया, जिस दौरान हुए मारपीट में दो दर्जन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़े गए थे, जिसमें घायल महिलाओं सहित दो दर्जन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं आपस में भिड़ने वाले एक ही समुदाय के खंगार और पाल जाति के लोग बताए जा रहे हैं.
हमीरपुर में मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान महिलाओं के बीच पटाखे फोड़ने से रोकने पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष ने पूरी तैयारी के साथ दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसके कारण एक ही परिवार के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला करके पीटा गया. पिटाई में एक पक्ष की महिलाओं सहित कुल 24 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें मंगलवार की देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो घायलों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है. इस वारदात से मूर्ति विसर्जन यात्रा में भगदड़ मच गई.
पटाखे फोड़ने से मना करने पर बवाल
मामला ललपुरा थानाक्षेत्र के अछपुरा-बहदीना गांव का बताया जा रहा है. गांव में शारदीय नवरात्र में पंडाल लगाकर मूर्ति स्थापित की गई थी. मंगलवार को ग्रामीणों ने विधि-विधान से विसर्जन यात्रा निकाली. जिसमें गाजे-बाजे के साथ ही अबीर-गुलाल उड़ाते हुए लोग चल रहे थे. इसी विसर्जन यात्रा में कुछ युवक महिलाओं की भीड़ के बीच तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ रहे थे. इसकी वजह से कार्यक्रम में व्यवधान हो रहा था और किसी घटना का डर था. लिहाजा आयोजकों ने पटाखे फोड़ने वाले युवकों को रोकने की कोशिश की, यहीं से विवाद शुरू हो गया.
लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से वार
घायलों के अनुसार गांव के दबंग बलराम खंगार के दरवाजे के पास से जैसे ही विसर्जन यात्रा निकली वैसे ही उसके परिवार के सदस्यों ने हमला बोल दिया. लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने गांव के रामबालक पाल के परिवार के सदस्यों को चुन-चुनकर पीटना शुरू कर दिया. इससे कार्यक्रम स्थल में भगदड़ मच गई. लाठी-डंडों और धारदार हथियार के प्रहार से रामबालक पक्ष के दो दर्जन लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार इस हमले में कुल 24 लोग घायल हुए हैं. रामबालक और अमित को कानपुर रेफर किया गया है. ललपुरा थाने की थाना प्रभारी संगीता यादव ने बताया की पटाखे छुड़ाने के मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया जिससे दो दर्जन स्त्री पुरुष घायल हुए है. इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Kanpur News: HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग