CM Yogi Janta Darbar: कहावत है कि मूंछें हों तो नत्थू लाल जैसी...एक जमाने पहले मूंछों को मर्दानगी और मर्दों की शान माना जाता रहा है. मूंछें रखने का शौक आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इस बीच उत्तर प्रदेश (UP) के हमीरपुर (Hamirpur)) के रहने वाले बालकिशन राजपूत (Bal Kishan Rajput) की मूंछों की लंबाई देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. उनकी मूंछों की लंबाई एक-दो फीट नहीं बल्कि पूरे 23 फीट है. उन्होंने बताया कि 35 सालों से वे मूछों को बढ़ा रहे हैं और मूंछें नहीं काटी हैं.
हमीरपुर के रहने वाले बालकिशन राजपूत चर्चा में तब आ गए, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दरबार में न्याय मांगने के लिए पहुंचे. उनके दामाद की डेढ़ साल पहले हत्या हो गई थी लेकिन इस मामले में उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. लाठ तहसील के मझगांवा थाना क्षेत्र के बरुवा गांव के रहने वाले 62 साल के बालकिशन राजपूत ने बताया कि उनकी मूंछें 23 फीट की हैं. वे 35 साल से इन मूंछों को नहीं कटवाएं हैं.
मिल चुका है पुरस्कार
बालकिशन राजपूत का कहना है कि उन्हें बचपन से मूंछ रखने का शौक है. उनकी मूंछों को देखकर लोग आकर्षित और खुश होते हैं. उन्हें इसके लिए द्वारिका से गदा और 5 हजार रुपये का पुरस्कार मिल चुका है. वे गोरखपुर में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में फरियाद लेकर आए हैं. सीएम योगी से मिलने के आए हैं. उनके दामाद का कत्ल एक साल पहले हो गया था. इस घटना में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद
वहीं पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए बालकिशन राजपूत ने कहा कि दो बार आरोपी ने उनकी बेटी की फसल काट ली. पुलिस कहती है कि मर जाने दो और फसल काट लेने दो. उन्हें मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद है. बालकिशुन कहते हैं कि वे किसान हैं. उनके परिवार में पत्नी, माता-पिता और बच्चों का भरा-पूरा परिवार है. उन्होंने बताया कि महिलाएं उनकी मूंछों की तारीफ करती हैं. वे उन्हें टिप्स भी देते हैं. वे बताते हैं कि महिलाएं कच्चे आंवला और मट्ठे से अपने बालों को धोएं, तो उनके बाल काले, घने और लंबे रहेंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सांसद मनोज झा के ठाकुर वाले बयान पर भड़के BJP विधायक अजय सिंह, कहा- 'RJD घोर जातिवादी पार्टी'